Vijay Hazare Trophy 2021: श्रेयस अय्यर ने ठोका शतक, मुंबई ने दी महाराष्ट्र को मात

0
657
Vijay Hazare Trophy 2021 Shreyas Iyer scored century, Mumbai beats Maharashtra
Advertisement

जयपुर। जयपुर के के एल सैनी स्टेडियम में खेले गए Vijay Hazare Trophy 2021 के 29वें मैच में मुंबई ने महाराष्ट्र को रोमांचक संघर्ष में 6 विकेट से मात दे दी। महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में 279 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसे मुंबई की टीम ने 48वें ओवर में महज 4 विकेट के नुकसान पर हांसिल कर लिया। महाराष्ट्र ने 279 रनों का स्कोर भले ही खड़ा किया लेकिन इसमें सिर्फ दो ही खिलाड़ियों का योगदान रहा।

Vijay Hazare Trophy 2021: धवन के दम पर हिमाचल ने राजस्थान को दी 4 विकेट से मात

महाराष्ट्र के लिए वाई नाहर ने 119 और ए एन काजी ने 104 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इनके अलावा महाराष्ट्र के 7 बल्लेबाज तो दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाए। महाराष्ट्र के खाते में 46 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 252 रन जुड़ चुके थे। लेकिन इसके बाद आखिरी 4 ओवर्स में टीम सिर्फ 27 रन ही बना सकी और 4 विकेट खो दिए। मुंबई के लिए धवल कुलकर्णी ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर्स में 44 रन देकर 5 विकेट झटके। मुंबई के लिए कप्तान श्रेयस अययर ने 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। जबकि शिवम दुबे ने 47 और यशस्वी जायसवाल ने 40 रनों का योगदान दिया।

Vijay Hazare Trophy 2021: राजस्थान को हिमाचल ने हराया

जयपुर। Vijay Hazare Trophy 2021 के अपने दूसरे मैच में राजस्थान को आज हिमाचल के खिलाफ अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा। हिमाचल ने अपने कप्तान रिषी धवन के करिश्माई प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान को 4 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की और अपने खाते में पूरे 4 अंक जोड़े। धवन ने राजस्थान के खिलाफ 9 ओवर्स में महज 27 रन देकर 6 विकेट हांसिल किए और बाद में 73 रनों की नाबाद पारी भी खेली। राजस्थान ने 48 ओवर में महज 199 रन बनाए। जवाब में हिमाचल की टीम ने 33.3 ओवर में जीत के लिए निर्धारित 200 रनों का लक्ष्य 6 विकेट खोकर हांसिल कर लिया।

टाॅस जीतकर हिमाचल ने Vijay Hazare Trophy 2021 के अपने दूसरे मैच में राजस्थान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। राजस्थान की शुरूआत बेहद खराब रही। महज 13 रनों के स्कोर पर ही टीम के दोनों ओपनर आउट होकर पवेलियन वापस लौट चुके थे। आदित्य गढ़वाल खाता भी नहीं खोल पाए। जबकि मानेंद्र सिंह ने महज 2 रन बनाए। इसके बाद अर्जित गुप्ता और कप्तान अशोक मेनारिया ने टीम को संभालने का प्रयास किया। लेकिन मेनारिया 21 रन बनाकर जसवाल का शिकार बन गए।

Vijay Hazare Trophy 2021: तीन खिलाड़ी CORONA संक्रमित, क्वारैंटाइन किया

क्रीज पर आए महिपाल लोमरोर ने जिम्मेदारी के साथ अर्जित गुप्ता का साथ दिया और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। अर्जित गुप्ता ने 45 रनों का योगदान दिया। जबकि लोमरोर ने 67 रन बनाए। इनके बाद निचले क्रम में शुभम शर्मा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टीम के स्कोर को आगे नहीं बढ़ा पाया। लिहाजा राजस्थान टीम 50 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई और 48 ओवर्स में महज 199 रन बनाकर आलआउट हो गई। हिमाचल के लिए कप्तान रिषी धवन ने 6 विकेट हांसिल किए।

Tennis Ranking में टॉप पर नोवाक जोकोविच

जवाब में हिमाचल के लिए पी. ठाकुर और प्रशांत चोपड़ा ने पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की। ठाकुर ने 20 और चोपड़ा ने 39 रनों की पारी खेली। लेकिन इसके बाद अगले 22 रनों में ही हिमाचल के 4 विकेट आउट हो गए। ऐसे में लगने लगा था कि राजस्थान अपने छोटे स्कोर को भी आसानी से बचा लेगा। लेकिन यहीं पर टीम की कमान संभाली कप्तान रिषी धवन और एन आर गंगटा ने। धवन ने टीम के लिए 64 गेंदों पर 73 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि गंगटा ने 39 रन बनाए। दोनों के बीच हुई 106 रनों की साझेदारी ने मैच को राजस्थान के हाथों से बाहर खींच लिया। हिमाचल ने जीत का लक्ष्य 34वें ओवर में ही हांसिल कर लिया।

Chaminda Vaas ने छोड़ा श्रीलंका टीम के गेंदबाजी कोच का पद

दिल्ली ने पांडिचेरी को दी 179 रनों से मात

सलामी बल्लेबाज ध्रुव शौर्य और नितीश राणा के शानदार शतकों की बदौलत जयपुर के जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड पर खेले गए Vijay Hazare Trophy 2021 के एक अन्य मैच में दिल्ली ने पांडिचेरी को 179 रनों के बड़े अंतर से मात दी। दिल्ली ने निर्धारित 50 ओवर्स में 354 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पांडिचेरी की पूरी टीम 40वें ओवर में ही 175 रनों पर आलआउट हो गई। दिल्ली के लिए ध्रुव शौर्य ने 132 और नितीश राणा ने 137 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद दिल्ली के गेंदबाजो ने भी शानदार प्रदर्शन किया। दिल्ली के लिए कुलवंत खेजरोलिया ने 8 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट हांसिल किए। पांडिचेरी के लिए एस सुरेश कुमार ने सर्वाधिक 42 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ ही दिल्ली को टूर्नामेंट में पहली जीत मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here