Vijay Hazare Trophy 2021: इस कारण ख़राब रहा राजस्थान का प्रदर्शन

0
897
Vijay Hazare Trophy 2021 Delhi beat Rajasthan by 8 Wickets Latest Sports
Advertisement

Vijay Hazare Trophy 2021: आखिरी लीग मैच भी हारी राजस्थान

जयपुर। Vijay Hazare Trophy 2021 के तहत राजस्थान और दिल्ली के बीच जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड, जयपुर पर खेले गए मैच में दिल्ली ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। दिल्ली के हिम्मत सिंह ने नाबाद शतकीय पारी खेली। उनकी इस तूफानी पारी की बदौलत दिल्ली ने राजस्थान को 8 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही राजस्थान की विजय हजारे टूर्नामेंट से विदाई हो गई। राजस्थान टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप डी की 6 टीमों में 4th स्थान पर रहा और उसे खेले गए 5 लीग मैचों में से 4 में हार का सामना करना पड़ा।

Tokyo Olympics तक सोशल मीडिया से दूर रहेंगे Bajrang Punia

Vijay Hazare Trophy लीग के तहत खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले फिल्डिंग चुनी। पहले खेलते हुए राजस्थान ने 48.2 ओवर में 10 विकेट पर 294 रन बनाए। जवाब में 295 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 44.4 ओवर में 2 विकेट पर 296 रन बनाकर राजस्थान पर शानदार जीत दर्ज की।

कैसा रहा राजस्थान का सफर

मुश्ताक अली टूर्नामेंट में शानदार खेल के बूते सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली राजस्थान ने Vijay Hazare Trophy 2021 में भी अच्छी शुरूआत की। अपने पहले ही लीग मैच में राजस्थान ने पांडिचेरी को 6 विकेट से मात दी। पांडिचेरी ने राजस्थान के सामने 273 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में राजस्थान ने महज 4 विकेट के नुकसान पर ही यह लक्ष्य हांसिल कर लिया। लेकिन इस मैच के बाद मानों भाग्य राजस्थान से रूठ ही गया।

जहाज की छत पर होगी Vijender Singh की अगली फाइट

Vijay Hazare Trophy 2021 के अपने दूसरे मैच में राजस्थान को हिमाचल प्रदेश ने 4 विकेट से हराया। जबकि तीसरे मैच में महाराष्ट्र ने 44 रनों से मात दी। चौथे मैच में मुंबई ने राजस्थान को 67 रनों से हराया। अपने आखिरी मैच में दिल्ली के खिलाफ राजस्थान ने टूर्नामेंट का अपना सर्वाधिक 296 रनों का स्कोर खड़ा किया। लेकिन लचर गेंदबाजी के चलते राजस्थान इस स्कोर को भी डिफेंड नहीं कर सकी और उसे 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह टूर्नामेंट में राजस्थान लगातार 4 मैच हार गई।

ICC Test Championship: Ashwin के पास नंबर वन बनने का मौका

बल्लेबाजी में सिर्फ लोमरोर ही थोड़ा खेल पाए

Vijay Hazare Trophy 2021 में राजस्थान के इस खराब प्रदर्शन का प्रमुख कारण लचर गेंदबाजी और बल्लेबाजी रही। टीम के ना तो बल्लेबाज चले और ना ही गेंदबाज। रनों की बात करें तो टूर्नामेंट के 5 लीग मैचों में कर्नाटक के देवदत्त पडीक्कल ने सर्वाधिक 572 रन बनाए। जबकि सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में राजस्थान के महिपाल लोमरोर ने 5 मैचों में 272 रन ही बनाए। लोमरोर राजस्थान की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। मानेंद्र सिंह ने इतने ही मैचों में राजस्थान के लिए 236 रनों का योगदान दिया।

Premier League: बेले ने दिलाई टोटैनहैम को बड़ी जीत

गेंदबाजी में बिश्नोई ही ले पाए 8 विकेट

गेंदबाजी के क्षेत्र में भी राजस्थान का कोई गेंदबाज टूर्नामेंट में प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाया। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 8 विकेट रवि बिश्नोई के खाते में गए। इनके अलावा कोई दूसरा गेंदबाज इस स्तर तक भी नहीं पहुंच पाया। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों की सूची में उत्तर प्रदेश के शिवम शर्मा अव्वल रहे। जिन्होंने 5 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए। रवि बिश्नोई के अलावा राजस्थान के लिए ना तो अनिकेत चैधरी कुछ खास कर पाए और ना ही शुभम शर्मा सहित अन्य गेंदबाज। यही कारण रहा कि Vijay Hazare Trophy 2021 में राजस्थान का प्रदर्शन खासा खराब रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here