न्यूयॉर्क। US Open 2023 के मेंस सिंगल्स में विश्व के नंबर-3 टेनिस खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव ने लगातार चौथी बार टूर्नामेंट के प्रीक्वाटरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उनके साथ-साथ नोवाक जोकोविच, कार्लोस अल्कारेज और अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने भी प्रीक्वाटरफाइनल में जगह बना ली है। जर्मनी के ज्वेरेव ने आज बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को 6(2)-7(7), 7(10)-6(8), 6-1 और 6-1 से हरा दिया है। ज्वेरेव 2020 में यूएस ओपन का फाइनल खेल चुके है। जिसमें उन्हें ऑस्ट्रीया के डोमिनिक थिएम ने पराजित किया था।
US Open 2023 के वुमेंस सिंगल्स में विश्व नंबर-1 ईगा स्वेटेक और कोको गौफ प्रीक्वाटरफाइनल में पहुँच गई है। वहीं, विंबलडन 2022 का खिताब जीतने वाली कजाकिस्तान की ऐलेना रयबाकिना उलटफेर का शिकार होकर तीसरे दौर में बाहर हो गई। उन्हें रोमानिया की सोराना कर्स्टिया 6-3, 6(6) -7(8) और 6-4 से हरा दिया।
Asia Cup 2023: पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भारत पर ढ़ाया कहर, एशिया कप में पहली बार किया ऑलआउट
जबरदस्त लय में नजर आ रहे है कार्लोस
US Open 2023 के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे स्पेन के कार्लोस अल्कारेज अभी तक इस टूर्नामेंट में जबरदस्त लय में नजर आए है। उन्होंने तीसरे दौर में ब्रिटिश खिलाड़ी डेन इवांस को 6-2, 6-3, 4-6 और 6-3 से पराजित किया। 2022 में इस टूर्नामेंट को पहली बार जीतने वाले कार्लोस ने इस बार भी अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा है। विंबलडन 2023 में नोवाक जोकोविच को हराकर विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी बनने के बाद मानो कार्लोस में एक अलग ऊर्जा आ गई है। 20 वर्षीय कार्लोस ने अपने दूसरे दौर में उन्होंने साउथ अफ्रीका के लॉयड हैरिस को 6-3, 6-1 और 7(7)-6(4) से हराया था। वहीं, पहले दौर में उन्हें जर्मनी के डोमिनिक कोएफ़र के खिलाफ 6-2 और 3-2 से वॉकओवर मिला था। राउंड-16 में अब उनका सामना जर्मनी के डोमिनिक कोएफ़र से होगा।
Asia Cup 2023: हार्दिक और ईशान ने तोड़ा 18 साल पुराना रिकॉर्ड, 5वें विकेट के लिए की शतकीय साझेदारी
जोकोविच की शानदार वापसी
तीन बार के यूएस ओपन विजेता नोवाक जोकोविच ने अपने तीसरे दौर में अपने हमवतन सर्बिया के लास्लो जेरे को 4-6, 4-6, 6-1, 6-1 और 6-3 से हराकर US Open 2023 के राउंड-16 में प्रवेश किया। इस रोमांचक मैच के पहले दो सेट में 6-4 और 6-4 से हारने के बाद नोवाक ने तीसरे सेट में जबरदस्त खेल दिखाते हुए उलटफेर कर वापसी की। उन्होंने तीसरे तथा चौथे सेट में लास्लो को 6-1 और 6-1 से करारी शिकस्त दी। वहीं, अंतिम और निर्णायक सेट में नोवाक ने अपने शानदार खेल को जारी रखा और 6-3 से शानदार जीत दर्ज की। नोवाक ने इससे पहले अपने दूसरे दौर में स्पेन के बर्नबे ज़पाटा मिरालेस को 6-4, 6-1, और 6-1 से पराजित किया था। वहीं, पहले दौर में उन्होंने फ़्रांस के अलेक्जेंड्रे मुलर को 6-0, 6-2 और 6-3 से हराया था। राउंड-16 में अब उनका सामना क्रूएशिया के बोर्ना गोजो से होगा।
Asia Cup 2023: 10 सितंबर को दोबारा भिड़ सकते हैं भारत-पाक, नेपाल को हराना जरूरी
मेदवेदेव का विजय अभियान जारी
विश्व के पूर्व नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी रूस के डेनियल मेदवेदेव US Open 2023 में अपने विजय रथ पर सवार है। उन्होंने अपने तीसरे दौर में अर्जेंटीना के सेबस्टियन बेज़ को 6-2, 6-2 और 7(8), 6(6) से हराकर राउंड-16 में जगह बनाई। 2021 में पहली बार यूएस ओपन का खिताब जीतने वाले डेनियल ने अपने दूसरे दौर में ऑस्ट्रेलिया के क्रिस्टोफर ओ‘कोनेल को 6-2, 6-2, 6(6)-7(8) और 6-2 से हराकर हार्ड कोर्ट पर अपनी 250वीं जीत पूरी की थी। प्रीक्वाटरफाइनल मेें अब उनका सामना ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर से होगा।