U19 T20 WC: टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका, वर्ल्ड कप फाइनल में आज इंग्लैंड से भिड़ंत

0
308
U19 T20 WC Team India has a chance to create history, will face England in the World Cup final today
Image Credit: ICC
Advertisement

पोचेस्ट्रूम। U19 T20 WC: अंडर 19 विमेंस वर्ल्ड कप (U19 T20 WC) का फाइनल मुकाबला आज भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। टी-20 फॉर्मेट के इस टूर्नामेंट का यह पहला ही संस्करण है। Team India जहां न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची। वहीं, इंग्लैंड ने रोमांचक सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 3 रन से मात दी थी। लिहाजा भारत और इंग्लैंड दोनों के पास ही इस वर्ल्ड कप के पहले संस्करण को जीतकर इतिहास रचने का मौका है। टीम की कप्तान शेफाली वर्मा शनिवार को 19 वर्ष की हो गईं और वह अपने जन्मदिन के उपहार के बदले विश्व कप की ट्रॉफी चाहती हैं।

भारत और इंग्लैंड ही U19 T20 WC की टॉप-2 टीमें साबित हुईं। दोनों के बैटर और बॉलर्स पूरे टूर्नामेंट में छाए रहे। भारत इस टूर्नामेंट की अंडर डॉग मानी गई। टीम इंडिया ने अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत मेजबान साउथ अफ्रीका को हराकर की थी। टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में भारत 7 विकेट से जीता था। इसके बाद टीम इंडिया ने यूएई को 122 और स्कॉटलैंड को 83 रन से शिकस्त दी।

Suryakumar Yadav के मुरीद हुए रिकी पॉटिंग, बताया डीविलियर्स और गिलक्रिस्ट से बेहतर

ऑस्ट्रेलिया से एकमात्र हार मिली

टीम इंडिया 4 पॉइंट्स के साथ सुपर-6 स्टेज में पहुंची। जहां पहले ही मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से हरा दिया। सुपर-6 स्टेज के आखिरी मैच में भारत ने श्रीलंका को 20 ओवर में 59 रन ही बनाने दिए। टीम इंडिया ने फिर 7.2 ओवर में 7 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया। सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया।

इन खिलाड़ियों से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें

भारत के लिए U19 T20 WC में अब तक श्वेता सेहरावत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह टीम इंडिया का उभरता हुआ सितारा बनकर सामने आई हैं। श्वेता ने छह मैचों में 146 की औसत से 292 रन बनाए हैं। इनमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। वह फिलहाल टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वालीं बल्लेबाज हैं। वहीं, कप्तान शेफाली ने छह मैचों में 157 रन बनाए हैं। फाइनल में इन दोनों पर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी। वहीं, गेंदबाजी में पार्श्वी चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पांच मैचों में नौ विकेट झटके हैं और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। उनके अलावा मन्नत कश्यप (8 विकेट) ने भी अच्छी गेंदबाजी की है।

कब और कहां होगा मैच

14 जनवरी को शुरू हुए U19 T20 WC का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका के पोचेस्ट्रूम में होगा। मैच शाम 5:15 बजे से बफेलो पार्क स्टेडियम में होगा। यहीं टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले भी खेले गए। दोनों ही मैच लो-स्कोरिंग थे। ऐसे में फाइनल मुकाबला भी लो-स्कोरिंग थ्रिलर होने की आशंका है।

कप्तान शेफाली अपने नाम करेंगी अनूठा रिकॉर्ड

भारत की कप्तान शेफाली वर्मा 28 जनवरी को ही 19 साल की हो गई हैं। रविवार को U19 T20 WC फाइनल खेलने उतरने के साथ ही शेफाली एक अनोखा रिकॉर्ड बना लेंगी। वह अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप और कॉमनवेल्थ गेम्स का फाइनल खेलने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन जाएंगी। 2020 के टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 2 रन बनाए थे। वहीं, 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स फाइनल में वह ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ 11 रन बना सकी थीं। उन्होंने भारत के लिए 2022 में विमेंस वनडे वर्ल्ड कप भी खेला है। तब टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी थी।

IND vs NZ: शुरू हुई बड़ी बहस, इस हार का विलेन कौन!

U19 T20 WC: दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

भारत : शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सेहरावत, सौम्या तिवारी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), गोंगडी त्रिषा, हरिषिता बसु, टिटास साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा और सोनम यादव।

इंग्लैंड : ग्रेस स्रीवंस (कप्तान), लीबर्टी हीप, निआम हॉलैंड, सेरेन स्मैल (विकेटकीपर), रायना मैकडोनाल्ड-गे, केरिस पावले, एलेक्सा स्टोनहाउस, सोफिया स्मैल, जोसी ग्रोव्स, एली एंडरसन और हनाह बेकर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here