U-19 Cricket World Cup का आगाज 14 जनवरी से, जानिए टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

0
417
Advertisement

नई दिल्ली। अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप (U-19 Cricket World Cup) अगले साल यानी साल 2022 में वेस्टइंडीज में आयोजित किया जाएगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया है। पहली बार U-19 Cricket World Cup वेस्टइंडीज में आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट 14 जनवरी से 5 फरवरी के बीच खेला जाएगा। इसमें 16 देशों की टीमें भाग ले रही हैं। फाइनल सहित 48 मैच आयोजित किए जाएंगे। भारत अपने अभियान की शुरुआत 15 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा। भारत को ग्रुप बी में रखा गया है। इस ग्रुप में साउथ अफ्रीका के अलावा आयरलैंड और युगांडा की टीमें हैं।

Fifa world cup 2022: चिली-इक्वाडोर क्वालीफायर मैच में आर्टुरो ने विपक्षी खिलाड़ी को मारी लात

न्यूजीलैंड की जगह स्कॉटलैंड विश्वकप करेगा शिरकत 

न्यूजीलैंड इस बार इस U-19 Cricket World Cup में शामिल नहीं होगा, क्योंकि उनके वापस आने के बाद अनिवार्य क्वारैंटाइन के नियमों का पालन करना पड़ेगा, उनकी जगह स्कॉटलैंड की टीम खेलने वाली है। स्कॉटलैंड की टीम ग्रुप डी में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और वेस्ट इंडीज के साथ है।

Cricket: 2021 में रोहित-रिषभ पंत ने किए धमाके, किंग कोहली को छोड़ा पीछे

चार बार जीत  चुका है भारत U-19 World Cup

अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत चार बार खिताब अपने नाम कर चुका है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 3 बार, पाकिस्तान दो बार और इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज एक-एक बार खिताब जीता है। वहीं 2016 में वेस्टइंडीज ने खिताब अपने नाम किया था।

Manika Batra Case: मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच करेगी 3 सदस्यीय कमेटी, हाईकोर्ट के निर्देश

कौन-कौन सी टीमें किस ग्रुप में है

ग्रुप ए – बांग्लादेश, इंग्लैंड, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात
ग्रुप बी – भारत, आयरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, युगांडा
ग्रुप सी – अफगानिस्तान, पाकिस्तान, पापुआ न्यू गिनी, जिम्बाब्वे
ग्रुप डी – ऑस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज।

ICC U19 वर्ल्ड कप कहां-कहां खेला जाएगा
सेंट किट्स एंड नेविस – वार्नर पार्क, कोनारी, (सैंडी पॉइंट – वार्म-अप मैच)
गुयाना – गुयाना नेशनल स्टेडियम, (एवरेस्ट – वार्म-अप मैच)
त्रिनिदाद और टोबैगो – ब्रायन लारा क्रिकेट ग्राउंड, क्वींस पार्क ओवल, डिएगो मार्टिन
एंटीगुआ और बारबुडा – सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, कूलिज क्रिकेट ग्राउंड।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here