नई दिल्ली। टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के पहले राउंड के मैच अब लगभग समाप्त हो चुके हैं। सुपर 12 में जगह बनाने के लिए आठ टीमों के बीच जारी दौड़ भी लगभग खत्म ही हो चुकी है। तीन टीमों के नाम का फैसला गुरुवार को खेले गए आखिरी मुकाबले के बाद हो गया। श्रीलंका, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड ने अपनी जगह अगले दौर में पक्की कर ली। अब एक जगह और बाकी है जिसके लिए आज खेले जाने वाले मुकाबले के बाद फैसला हो जाएगा।
India Vs New Zealand: 8 साल बाद जयपुर में होगा T20 इंटरनेशनल मैच
23 अक्टूबर से शुरू होंगे मुख्य मुकाबले
BCCI की मेजबानी में यूएई और ओमान में 17 से 14 नवंबर के बीच T20 World Cup का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट के पहले राउंड में क्वालीफायर टीमों के बीच मुकाबला हो रहा है। 23 अक्टूबर से मुख्य मुकाबले शुरू होंगे जिसमें 12 टीमें टूर्नामेंट को जीतने के लिए अपनी चुनौती पेश करेगी। टूर्नामेंट की शुरुआत ग्रुप ए और ग्रुप बी में रखी गई आठ टीमों के बीच हुई जिसमें से चार टीमें आगे सुपर 12 में पहुंचेगी।
Football : भारतीय महिला फुटबॉल टीम को मैत्री मैच में मिली शिकस्त
ये तीन टीमें पहुंची अगले दौर में
पहले बात ग्रुप बी की क्योंकि यहां से आगे बढ़ने वाली दोनों टीमों का फैसला हो चुका है। बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, ओमान और पीएनजी की टीमों के इस ग्रुप में रखा गया था। इसमें से बांग्लादेश ने ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के साथ जगह बनाई है। स्कॉटलैंड की टीम ने भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप 2 में जगह बनाई है।
Football : भारतीय महिला फुटबॉल टीम को मैत्री मैच में मिली शिकस्त
आखिरी टीम का फैसला आज
पहले राउंड के मुकाबले खेलने उतरी ग्रुप ए में श्रीलंका, आयरलैंड, नामिबिया और नीदरलैंड्स की टीमों को रखा गया था। इसमें से श्रीलंका ने अपनी जगह सुपर 12 में बना ली है। वह भी ग्रुप 2 की टीमों के साथ खेलेगी जिसमें स्कॉटलैंड की टीम पहुंची है। आखिरी टीम का फैसला आयरलैंड और नीमिबिया के बीच होने वाले मुकाबले के बाद होगा।