नई दिल्ली। न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को शिकस्त देकर आइसीसी (ICC) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीता है। और न्यूजीलैंड दुनिया में टेस्ट चैंपियन बन गया। भारतीय टीम को खिताबी मुकाबले में केन विलियमसन की कप्तानी वाली कीवी टीम ने 8 विकेट से मात दी। लभगग दो दशक के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने कोई ICC टूर्नामेंट जीता है। हालांकि, पिछले दो वनडे विश्व कप टूर्नामेंटों में टीम फाइनल मैच हारी थी।
Euro Cup: स्पेन ने स्लोवाकिया को 5-0 से रौंदा
पिछले आठ सालों में खेले गए ICC के सात टूर्नामेंट
आपको बता दें कि साल 2013 से 2021 तक कुल 7 ICC टूर्नामेंट खेले गए हैं और सभी टूर्नामेंट में अलग-अलग विजेता देखने को मिले हैं। किसी भी एक टीम ने डोमिनेट नहीं किया है, जो दर्शाता है कि क्रिकेट का खेल अब अधिक प्रतिस्पर्धा वाला हो गया है। भारत से लेकर पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया से लेकर न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज से लेकर श्रीलंका तक की टीम ICC खिताब इन सालों में जीती है।
क्या पटियाला में मिलेगा हिमा दास और दुती चंद को Tokyo Olympics का टिकट
साल 2013 में भारत ने जीती थी ICC चैंपियंस ट्रॉफी
साल 2013 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला गया था। भारत ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत यह खिताब अपने में करने में सफल रहा था। इसके एक साल बाद आइसीसी मेंस टी20 विश्व कप खेला गया था। साल 2014 के उस आइसीसी टूर्नामेंट को श्रीलंका की टीम ने जीता था। वहीं, 2015 में वनडे विश्व कप खेला गया था, जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने नाम किया। साल 2016 में फिर से टी20 विश्व कप का आयोजन हुआ था। उस ICC इवेंट को वेस्टइंडीज की टीम ने जीता था।
WTC Final: इन खिलाड़ियों ने लिखी न्यूजीलैंड की जीत की इबारत
साउथ अफ्रीका टीम ने अभी तक कोई ICC ट्रॉफी नहीं जीती
साल 2017 में ICCचैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला गया था। उस टूर्नामेंट की विजेता पाकिस्तान की टीम थी। वहीं, 2019 में फिर से वनडे विश्व कप का आयोजन हुआ और इस आइसीसी टूर्नामेंट में बाजी इंग्लैंड की टीम ने मारी, जबकि 2021 में आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला गया और इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की टीम विजेता बनकर उभरी है। इस तरह पिछले सात आइसीसी टूर्नामेंट में सात अलग-अलग देश विजेता बने हैं। सिर्फ साउथ अफ्रीका की टीम ही अभी तक खिताबी जीतने में सफल नहीं हुई, लेकिन साउथ अफ्रीका के पास 2021 में टी20 विश्व कप का खिताब जीतने का मौका है। इस तरह दुनिया को 8 ICC इवेंट्स में 8 अलग-अलग विजेता मिल सकते हैं।











































































