Ashes Series के आखिरी टेस्ट मैच पर कोरोना का खतरा मंडराया

422
Advertisement

नई दिल्ली। कोरोना को लेकर सख्ती में थोड़ी सी ढील मिलना शुरू ही हुई थी कि कोरोना के नए वेरिएंट ने सभी के होश उड़ा रखे हैं। इसी वजह से कोरोना के प्रोटोकाल को और भी ज्यादा सख्त किया जा रहा है। इस तरह ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज (Ashes Series) के आखिरी टेस्ट पर भी कोरोना वायरस महामारी का संकट मंडरा रहा है। नए कोविड वेरिएंट के कारण पर्थ में पांचवां और एशेज का अंतिम टेस्ट होना मुश्किल लग रहा है।

रिद्धी पन्नू के साथ विवाह बंधन में बंधे Rahul Tewatia, दोनों की तस्वीरें हुई वायरल

क्रिकेटर्स के परिजनों के आने पर लगाई रोक 

बता दें कि, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के प्रीमियर मार्क मैकगोवन ने मंगलवार को कहा है कि नए वेरिएंट की वजह से सख्त सीमा प्रतिबंध लागू रहेंगे और खिलाड़ियों को मैच खेलने के लिए 14 दिनों तक क्वारैंटाइन में रहना आवश्यक होगा। यहां तक कि Ashes Series के पांचवें टेस्ट मैच के लिए क्रिकेटरों की पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स के आने पर भी रोक लगा दी है। यह टेस्ट 14 जनवरी से 60 हजार की क्षमता वाले आप्टस स्टेडियम में खेला जाना है।

BAN vs PAK: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को धोया, आठ विकेट से जीता मैच 

क्रिकेटर्स के लिए 14 दिन का क्वारैंटाइन जरूरी

मैकगोवन ने सूत्र को बताया, “कोरोना के नए ओमिक्रोन वेरिएंट ने राज्य की सीमाओं को फिर से खोलने की योजना को खराब कर दिया है।” मंगलवार को मैकगोवन ने खुलासा किया कि क्रिकेटरों को भी 14 दिनों के लिए क्वारैंटाइन में रहना आवश्यक है। इस तरह आखिरी टेस्ट मैच पर कोरोना का संकट है, क्योंकि चौथा टेस्ट मैच 9 जनवरी को सिडनी में समाप्त होगा। ऐसे में क्वारैंटाइन के प्रोटोकाल फालो नहीं हो पाएंगे।

 नई IPL टीम ने इस धुरधंर खिलाड़ी को कप्तान बनने के लिए दिया 20 करोड़ का ऑफर 

इसीलिए Ashes Series के अंतिम टेस्ट पर संकट के बादल

इसके अलावा वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की ओर से ये भी स्पष्ट कर दिया है कि स्टाफ के सदस्यों और प्रसारण टीम के लिए भी कोरोना प्रोटोकाल में कोई छूट नहीं होगी, क्योंकि उन्हें भी दो सप्ताह के लिए और बाद में पूरे मैच के दौरान अलग-थलग रहना होगा। इस तरह अभी के बयानों से माना जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बहु-प्रतीक्षित एशेज सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच कैंसिल करना होगा या फिर किसी अन्य स्थल पर आयोजित करना होगा।

Share this…

Leave a Reply