नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL 2021 के बचे हुए 31 मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह सहित कई आला अधिकारी फिलहाल UAE में ही हैं। वहीं, इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लीग के दौरान उपलब्ध नहीं होने की खबरों के बीच BCCI ने विदेशी खिलाड़ियों पर सख्ती करने की तैयारी कर ली है। इनसाइड स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, UAE नहीं आने वाले विदेशी खिलाड़ियों की सैलरी काटी जाएगी। IPL 2021 फेज-2 का आगाज 18-19 सितंबर से हो सकता है।
MCA का ऐलान : मुंबई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने अमोल मजूमदार
खिलाड़ियों को मैच के हिसाब से मिलेंगे पैसे
रिपोर्ट के अनुसार, पैट कमिंस जैसे खिलाड़ियों के बाकी मैच नहीं खेलने पर उनकी फ्रेंचाइजी प्रोराटा (PRO-RATA) बेसिस पर उनकी सैलरी का भुगतान करेगी। यानी खिलाड़ियों ने जितने मैच खेले हैं, उसके हिसाब से उन्हें सैलरी दी जाएगी।
French Open 2021 के दूसरे राउंड में पहुंचे राफेल नडाल-एश्ले बार्टी
इन देशों के खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर एश्ले जाइल्स ने पहले ही कह चुके हैं कि IPL के दूसरे फेज के लिए उनके खिलाड़ी UAE नहीं जा पाएंगे। इस दौरान इंग्लैंड को काफी देशों के साथ सीरीज हैं। ऐसे में ओएन मोर्गन, जॉश बटलर सहित कई इंग्लिश प्लेयर्स की सैलरी कट सकती है।
Tokyo Olympic को लेकर सस्पेंस बरकरार, उधर पहली टीम पहुंची टोक्यो
पैट कमिंस पर भी सस्पेंस
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई फास्ट बॉलर पैट कमिंस भी बाकी बचे मैचों के दौरान परिवार के साथ रहेंगे और UAE नहीं आएंगे। ऐसे में इस तेज गेंदबाज की भी सैलरी कट सकती है। वहीं, बांग्लादेशी खिलाड़ी शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान के भी IPL खेलने के बेहद कम अवसर हैं।
इन पर होगा PRO-RATA नियम लागू ?
स्टैंडर्ड कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, भारत के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर चुके खिलाड़ियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसमें BCCI की प्लेयर्स इंश्योरेंस स्कीम काम आएगी। इसे 2011 IPL के दौरान उस समय के BCCI सचिव एन श्रीनीवासन ने भारतीय खिलाड़ियों से बात करने के बाद लागू किया गया था। इसके तहत खिलाड़ियों के निजी कारणों से IPL में हिस्सा नहीं लेने पर कंपनसेट किया जाएगा।











































































