नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप (T20 WC) का 23 वां मैच वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच मैच खेले गए रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 3 रनों से शिकस्त दी। बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 142/7 का स्कोर बनाया। 143 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम पांच विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी।
बांग्लादेश की भी शुरुआत खराब रही।
143 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत खऱाब रही। शाकिब अल हसन (9) को आंद्रे रसेल ने जेसन होल्डर के हाथों कैच करवाकर आउट किया। इसके बाद जेसन होल्डर ने मोहम्मद नईम (17) को क्लीन बोल्ड कर दिया। सौम्य सरकार (17) का विकेट अकील हुसैन के खाते में गया। मुशफिकुर रहीम (8) की विकेट रवि रामपॉल की झोली में आई। लिटन दास ने 43 गेंदों में 44 रन बनाकर बांग्लादेश को आगे तक पहुंचाया। लिटन दास का विकेट ड्वेन ब्रावो के खाते में गया।
वेस्टइंडीज के टॉप स्कोरर रहे निकोलस पूरन
अफगानिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज टीम के निकोलस पूरन (40) और रॉस्टन चेज (39) के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। अफगानिस्तान की टीम में सबसे सफल गेंदबाज मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान और शोरिफुल इस्लाम रहे। सभी ने दो-दो विकेट चटकाए।
वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीजकी शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर एविन लेविस (6) रन पर आउट हो गए। अगले ही ओवर में मेहदी हसन ने क्रिस गेल (4) को आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद शिमरन हेटमायर (9) का विकेट मेहदी हसन के खाते में गया। चौथे विकेट के लिए रोस्टन चेज और कीरोन पोलार्ड ने 36 गेंदों पर 30 रन जोड़ लिए थे, तभी अचानक के पोलार्ड रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 16 गेंदों पर (8) रन बनाए। उनके रिटायर हर्ट होने के बाद अगली ही गेंद पर आंद्रे रसेल 0 पर रन आउट हो गए। इसके बाद निकोलस पूरन (40) और रॉस्टन चेज (39) को शोरिफुल इस्लाम ने आउट कर पवेलियन भेजा। ड्वेन ब्रावो (1) का विकेट मुस्तफिजुर रहमान के खाते में गया। पोलार्ड अंतिम ओवर में बैटिंग के लिए आए और 18 गेंदों पर नाबाद (14) रन बनाए, जबकि जेसन होल्डर के बल्ले से 5 गेंदों पर 15 रनों की नाबाद पारी निकली।
Dinesh Karthik ने अपने जुड़वा बच्चों के रखे विशेष नाम, तस्वीर की शेयर
दोनों टीमों में 2-2 बदलाव
T20 WC WI vs Ban : वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में लेंडल सिमंस और हेडन वॉल्स के स्थान पर रोस्टन चेज और जेसन होल्डर को शामिल किया। वहीं, बांग्लादेश की टीम ने नसुम अहमद और नुरुल हसन की जगह सौम्य सरकार और तस्कीन अहमद को टीम में शामिल किया है।
PTV : शोएब अख्तर और नौमान नियाज पर जांच पूरी होने तक लगाई रोक
लगातार दो मैच में हारीं डिफेंडिंग चैंपियन की टीम
T20 WC में अब तक वेस्टइंडीज टीम खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है। पहले मैच में इंग्लैंड द्वारा 55 रन पर सिमटजाने के बाद कैरेबियन टीम से उलटफेर की उम्मीद थी लेकिन एक छोर पर लेंडल सिमंस की धीमी पारी ने उन्हें इतना पीछे धकेल दिया कि वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। उस मैच में आठ विकेट की उस हार ने गत चैंपियन टीम के सेमीफाइनल में जाने की राह को मुश्किल बना दिया है।
T20 WC: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश में भिड़ंत आज, हारने वाली टीम हो जाएगी बाहर
बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने अब तक किया निराश
बांग्लादेश के लिए भी बल्लेबाजी बड़ी समस्या रही है। इंग्लैंड के ख़िलाफ मैच में टीम 124 रन ही बना पाई। श्रीलंका के ख़िलाफ बांग्लादेश ने 170 रन जरूर बनाए लेकिन स्तरहीन गेंदबाजी और कमजोर फील्डिंग की वजह उन्हें लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। एक और हार इस वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के आगे जाने के रास्ते बंद कर देगी।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
क्रिस गेल, एविन लेविस, रोस्टन चेज, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, किरोन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो, अकील होसेन, रवि रामपाल।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद नईम, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, सौम्य सरकार, महमुदुल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, महेदी हसन, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद।