The Hundred: दो गेंदों में 2 विकेट चटकाए, फिर खाई जमकर मार; लेकिन भारत को सतर्क कर गए शाहीन अफरीदी

0
764
The Hundred welsh fire vs manchester originals match, shaheen shah afridi took 2 wickets in two balls in opening spell, pace alert for india
Advertisement

लंदन। The Hundred: टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को जब पहली बार हराया था, उस जीत के स्टार बायें हाथ के तेज गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी थे। अब एक बार फिर एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले वो भारत के लिए बड़ा खतरा होंगे और इसकी झलक भी दिखने लगी है। इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड में शाहीन का वो रूप देखने को मिला जिसने उन्हें स्टार बनाया है। और, जिससे फिर टीम इंडिया को सतर्क रहना होगा। हालांकि इस मैच में वो जल्दी ही वो अर्श से फर्श पर भी आ गए।

IND vs WI: पहला टी20 आज, गिल और जायसवाल की जोड़ी करेगी धमाल; चौंका सकती है प्लेइंग XI

द हंड्रेड में दो गेंदों पर लिए दो विकेट

पिछले कि साल में कई बार चोट से परेशान रहने वाले शाहीन अफरीदी अब पूरी तरह फिट होकर लौट चुके हैं और हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ उनका दमदार प्रदर्शन भी दिखा था। अब The Hundred में अपने पहले ही मैच में शाहीन शाह अफरीदी ने अपनी गेंदबाजी ने लौटती हुई धार का नजारा पेश किया है। अपने पहले ही ओवर में नई गेंद से स्विंग के साथ यॉर्कर से बल्लेबाजों को ढेर करने के किए मशहूर हो चुके शाहीन ने हंड्रेड में भी यही किया। वेल्श फायर के लिए खेल रहे पाकिस्तानी पेसर ने मैच की पहली गेंद पर ही घातक यॉर्कर पर मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के ओपनर विल जैक्स को आउट कर दिया। अगली ही गेंद पर फिर शाहीन ने हू-ब-हू गेंद डाली और नतीजा भी बिलकुल वही रहा, बस बल्लेबाज थे लौरी इवांस।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पर धीमी ओवर रेट के लिए लगा जुर्माना, WTC के महत्वपूर्ण अंक भी गवांए

भारत के लिए एशिया कप में खतरा बन सकते है शाहीन

जाहिर तौर पर एशिया कप से पहले पाकिस्तानी पेसर की The Hundred में ऐसी गेंदबाजी भारत समेत टूर्नामेंट की बाकी टीमों के लिए ख़तरनाक चेतावनी है। टीम इंडिया पहले भी शाहीन की इस तीखी गेंदबाजी का शिकार हो चुकी है और ऐसे में भारतीय ओपनर्स को अभी से इस खतरे को लेकर सतर्क रहना होगा।

ICC Test Rankings: एशेज़ के बाद टॉप-10 में जबरदस्त उथल-पुथल; लेकिन, विलियमसन-अश्विन अब-भी नंबर-1

हालांकि बाद में शाहीन को खूब पड़ी मार

बात अगर शाहीन की करें तो उन्होंने जैसी शुरुआत की थी, अंत वैसा नहीं कर सके। The Hundred में लगातार दो विकेट्स से उन्होंने आगाज तो धमाकेदार किया लेकिन अपनी आखिरी 6 गेंदों में जमकर मार भी खाई। इन 6 गेंदों में शाहीन पर मैनचेस्टर के बल्लेबाजों ने 5 चौके ठोंक दिए। कुल मिलाकर अपने 10 गेंदों के स्पेल में शाहीन ने 24 रन खर्च किए और दो विकेट चटकाये। अंत भले ही अच्छा ना रहा हो लेकिन पाकिस्तानी पेसर ने अपना काम कर दिया था जो टीम को जीतने के लिए काफी था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here