Team India का साउथ अफ्रीका दौरा खतरे में, जानिए वजह 

0
333
Advertisement

नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) दिसंबर महीने में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी लेकिन इस दौरे पर अब खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। क्योंकि साउथ अफ्रीका में कोरोना के नए वेरिएंट आने के बाद से हड़कंप सा मचा हुआ है। विश्वभर के सभी देश साउथ अफ्रीका की यात्रा पर प्रतिबंध का विचार कर रहे हैं। इंडिया-ए टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। Team India को दिसंबर के दूसरे सप्ताह में दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होना है। इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन-तीन मैचों की टेस्ट, वनडे इंटरनेशनल और टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है।

IPL 2022: आइपीएल मेगा ऑक्शन में जाएंगे श्रेयस अय्यर

साउथ अफ्रीका में कोरोना का नया वेरिएंट 

India vs South Africa के बीच पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से जोहांसबर्ग में खेला जाना है। इस समय नीदरलैंड की टीम भी दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर है। नीदरलैंड क्रिकेट टीम और मैनेजमेंट साउथ अफ़्रीका के अधिकारियों से मिलेगा, यह फैसला करने पर कि क्या सीरीज के दूसरे और तीसरे वनडे मैच तय समयानुसार हो पाएंगे या नहीं। दक्षिण अफ़्रीका में इस सप्ताह कोरोना वायरस का नया वेरिएंट सामने आया है। दक्षिण अफ़्रीका को यात्रा करने वालों के लिए यूके की रेड लिस्ट में जोड़ा जाना है और अन्य देशों से ट्रैवल बैन भी लगने की उम्मीद है।

Pat Cummins को मिली ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कमान

कोरोना संक्रमितों की संख्या में हुआ इजाफा 

नया वेरिएंट ज्यादा आसानी से एक से दूसरे में पहुंचता है, लेकिन यह अभी पक्का नहीं है कि यह डेल्टा से ज्यादा प्रभावित करने वाला है या नहीं। साउथ अफ्रीका के वैज्ञानिक वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन से इस बारे में पता लगाने को मिलेंगे। दक्षिण अफ्रीका में पिछले सप्ताह से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। अगले कुछ सप्ताह में महामारी के चौथी लहर के टॉप पर होने की आशंका है और इससे वहां पर होने वाले मैचों के शेड्यूल प्रभावित हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here