Team India को मिलेगी क्वारैंटाइन पीरियड में अभ्यास की अनुमति

0
1143
Team India will get permission to practice in quarantine period on tour to Australia latest sports news in hindi
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी Team India, सिडनी से शुरू हो सकता है दौरा

सिडनी। Team India के ऑस्ट्रेलिया दौर पर वन-डे सीरीज की मेजबानी सिडनी या कैनबरा में से किसी को मिल सकती है। दोनों ही शहर मेजबानी की दौड़ मे सबसे आगे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर इस दौरे को लेकर आ रही है। Team India को क्वारैंटाइन पीरियड के दौरान अभ्यास की अनुमति मिल सकती है।

दरअसल, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार Team India को ऑस्ट्रेलिया दौरा ब्रिस्बेन से शुरू करना था लेकिन क्वींसलैंड के मेडिकल अधिकारियों ने टीम को 14 दिन के क्वारैंटाइन पीरियड के दौरान अभ्यास की अनुमति देने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि बाहर से आने वालों को 14 दिन क्वरैंटाइन रहना पड़ता है। इस दौरान उन्हें अपने आवास से बाहर आने की अनुमति नहीं है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम को अभ्यास की अनुमति नहीं मिल सकती है।

Black Lives Matter अभियान की IPL में अनदेखी !!

सिडनी को मिल सकती है मेजबानी

इसके बाद बीसीसीआई ने दौरे की शुरूआत के लिए सिडनी को चुना है। अगर सभी कुछ तयशुदा प्रक्रिया के साथ हुआ तो Team India अपना ऑस्ट्रेलिया दौरा सिडनी से ही शुरू करेगी और इस शहर में उन्हें क्वारैंटाइन पीरियड में अभ्यास का मौका मिल सकता है। सूत्रों का कहना है कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) छह सीमित ओवरों के मैचों (तीन वनडे एवं तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज) में से चार की मेजबानी करेगा। कैनबरा का मनुका ओवल बाकी दो मैचों की मेजबानी कर सकता है।

Chennai को झटका, अब ब्रावो भी IPL-13 से बाहर

Team India ने भेजा औपचारिक अनुरोध

न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) राज्य के खेल मंत्री स्टुअर्ट आयरस ने पुष्टि की कि उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से भारत के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी अपने अनिवार्य क्वारंटीन के दौरान ट्रेनिंग (अभ्यास) की अनुमति देने का अनुरोध मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने Team India के अलावा स्वदेश लौटने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के क्वारंटीन को लेकर न्यू साउथ वेल्स सरकार से संपर्क किया है।’

Champions League: मेसी ने लगातार 16 सीजन में गोल का बनाया रिकाॅर्ड

अनुमति मिली तो फिर प्रस्ताव देगा बीसीसीआई

उन्होंने कहा, ‘स्वास्थ्य और पुलिस सहित एनएसडब्ल्यू अधिकारियों द्वारा उस प्रस्ताव का आकलन किया जा रहा है। Team India के दौरे के लिए कार्यक्रम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा निर्धारित किया जाएगा जो क्वारंटीन प्रस्ताव के हमारे आकलन को प्रभावित नहीं करेगा।’ सीए और एनएसडब्ल्यू राज्य सरकार अगर किसी सहमति पर पहुंचते हैं तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बीसीसीआई के अनुमोदन के लिए एक संशोधित योजना भेजेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here