Black Lives Matter अभियान की IPL में अनदेखी !!

0
736
jason holder black lives matter movement ipl 13 latest sports news in hindi

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने Black Lives Matter का समर्थन नहीं करने पर जताई निराशा

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने इस बात पर निराशा जताई है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ‘Black Lives Matter’ (BLM) अभियान की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि IPL की कोई भी टीम  ‘Black Lives Matter’ अभियान के समर्थन में ‘घुटने के बल झुककर’ एकजुटता नहीं दिखा रही है। दुनिया की सबसे लुभावनी लीग ने इस अभियान की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है।

आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सदस्य होल्डर ने क्रिकेट राइटर्स क्लब की ओर से आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की ओर से प्रतिष्ठित पीटर स्मिथ पुरस्कार लेने के दौरान यह बयान दिया।

Chennai को झटका, अब ब्रावो भी IPL-13 से बाहर

पीटर स्मिथ पुरस्कार वार्षिक सम्मान है जो जनता को क्रिकेट पेश करने के लिए बहुमूल्य योगदान पर दिया जाता है। क्रिकेट वेस्टइंडीज की वेबसाइट पर पोस्ट अपने संबोधन में होल्डर ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो यहां इसे (Black Lives Matter) लेकर एक बार भी बात नहीं हुई। कभी-कभी लगता है कि इसकी अनदेखी कर दी गई जो दुखद है। मुझे लगता है कि हमें Black Lives Matter के महत्व को दोबारा बताना होगा, जिससे कि लोग समझ सकें कि दुनिया में क्या चल रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘कोविड-19 ने बेशक काफी ध्यान खींचा है, अमेरिका में होने वाले चुनावों पर भी अचानक काफी ध्यान दिया जा रहा है। लेकिन हमारे लिए, विशेषकर कैरेबिया के अश्वेत लोगों के रूप में यह हमारे लिए जरूरी है कि शिक्षा जारी रहे।’

आज KKR और RCB में कांटे का मुकाबला

होल्डर ने कहा, ‘क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इसे लेकर शानदार काम किया है। इंग्लैंड में महिला टीम ने सीरीज के दौरान Black Lives Matter मैटर लोगो पहना और इस अभियान को आगे बढ़ाना जारी रखा।’ इंग्लैंड में वेस्टइंडीज की सीरीज के दौरान घुटने के बल झुकने की शुरुआत हुई थी। अमेरिका के मिनियापोलिस में एक श्वेत पुलिस अधिकारी के हाथों अश्वेत अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड के मारे जाने पर नस्लवाद के विरोध का यह प्रतीक बना था। लेकिन पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान Black Lives Matter को लेकर ऐसा नहीं किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here