Team India: टी20 में बोझ साबित हो रहा ये बल्लेबाज, टीम प्रबंधन नाराज, बाहर होने का खतरा

0
315
Team India T20 Cricket Rishabh Pant may miss Playing XI, team management disappointed
Advertisement

दुबई। Team India का सबसे चमकता चेहरा, विस्फोटक बल्लेबाज लेकिन खुद की ही लापरवाही से टीम से बाहर होने का खतरा। साल 2022 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर, लेकिन एशिया कप के आज के ही मैच में जगह तय नहीं। जी हां, हम बात कर रहे हैं Team India के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की। टी20 फॉर्मेट में लगातार फेल हो रहे ऋषभ पंत के लापरवाही भरे प्रदर्शन से कप्तान रोहित शर्मा और टीम प्रबंधन बेहद नाराज हैं। यही कारण है कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाले एशिया कप सुपर 4 के दूसरे मैच से उन्हें बाहर करने की मांग उठने लगी है।

Asia Cup 2022: सुपर 4 में आज श्रीलंका से भिड़ेगी टीम इंडिया, फाइनल में पहुंचने के लिए जीत जरूरी

दरअसल, ऋषभ पंत टी20 फॉर्मेट में टीम पर बोझ बनते जा रहे हैं। लगातार लापरवाही भरे रवैये के कारण कप्तान का भरोसा भी उन पर कम हो रहा है। वनडे और टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर रहे इस बल्लेबाज की क्षमताओं से सभी परिचित हैं, लेकिन समस्या है इनके स्वभाव से। पंत कब अनावश्यक शॉट खेल दें, इसका किसी को कोई पता नहीं होता। पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मैच में पंत शुरू से ही अजीबो-गरीब शॉट खेलते दिखे और बाद में ऐसी बॉल पर रिवर्स स्वीप खेलने के चक्कर में आउट हुए, जिसकी जरूरत ही नहीं थी। सामने विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूद थे और जरूरत थी उनके साथ क्रीज पर टिकने की लेकिन पंत अपनी आदतों के अनुरूप ऐसा करने में फिर असफल रहे।

क्रिकेट के बाद अब Football के मैदान पर आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान

करना होगा आदतों में सुधार

ऋषभ पंत को अपने खेल के तरीके में सुधार करना होगा। पाकिस्तान के खिलाफ टीम ने आक्रामक खेलने की नीति अपनाई। यही कारण रहा कि हर बल्लेबाज छक्का मारने के चक्कर में ही आउट हुआ। लेकिन इनके बीच पंत ने वो शॉट लगाया, जो लगाना ही नहीं था। यही कारण रहा कि जब पंत आउट होकर पवेलियन लौटे तो Team India के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उनपर झल्लाते दिखाई दिए। टीम प्रबंधन भी उनसे नाराज है। पंत को अब अपने शॉट सलेक्शन पर काम करना ही होगा।

अर्शदीप के बचाव में उतरे Virat Kohli, कहा-दबाव में कोई भी कर सकता है गलती

साल 2022 में टी20 में पंत की बल्लेबाजी

ऋषभ पंत ने इस साल Team India के लिए तीनों फॉर्मेट में कुलमिलाकर सर्वाधिक रन बनाए हैं। लेकिन टी20 में उनका रिकॉर्ड बेहद खराब है। इस साल पंत ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में 20 पारियां खेली हैं और 25 से कम की औसत से 274 रन ही बनाए हैं। इतने रन बनाने के लिए भी पंत ने 204 गेंद खेली हैं और उनका स्ट्राइक रेट 134 का है। पिछली 14 पारियों में पंत सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए हैं। पूरे टी20 करियर में भी पंत का प्रदर्शन खास नहीं रहा है। उन्होंने 56 मैचों की 49 पारियों में 23.60 की औसत से 897 रन बनाए हैं। इसमें भी सिर्फ 3 अर्धशतक हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में पंत की टी20 टीम में मौजूदगी पर संकट आ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here