Team India: महिला टीम की विकेटकीपर तानिया के साथ इंग्लैंड में वारदात, होटल से सामान चोरी

0
396
Team India Indian Women team wicket keeper Taniya bhatia Robbed in London
Advertisement

नई दिल्ली। Team India: इंग्लैंड से सीरीज जीतकर लौटीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Team India) की विकेट कीपर तानिया भाटिया के साथ इंग्लैंड में लूट हो गई। इंग्लैंड की मैरियट होटल में रुकी तानिया का सामान होटल रूम से चोरी हो गया। चोरी गए सामान में उनका कैश, कार्ड, घड़ियां और आभूषण से भरा मेरा बैग शामिल है। भारत आने पर तानिया ने अपने साथ हुई इस लूट की वारदात का सोशल मीडिया के माध्यम से खुलासा किया।

24 साल की इस विकेट कीपर बल्लेबाज ने एक सोशल पोस्ट में अपने फैंस के साथ यह जानकारी साझा की। उन्होंने एक पोस्ट करते हुए लिखा, ’’मैरियट होटल मैनेजमेंट से हैरान और निराश हूं। मेरे कमरे में चोरी हो गई। कैश, कार्ड, घड़ियां और आभूषण से भरा मेरा बैग चुरा लिया गया है। मैरियट होटल में कोई व्यव्स्था नहीं है। इस मामले की शीघ्र जांच और समाधान की उम्मीद है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के पसंदीदा होटल में इस तरह की घटना अचरज से भरी है। आशा है कि वे भी संज्ञान लेंगे।’’

Bhuvneshwar Kumar: आउट ऑफ फॉर्म भुवी को श्रीसंत की सलाह-हमेशा खुद पर विश्वास रखना

इंग्लैंड का सीरीज में सूपड़ा साफ

Team India ने इंग्लैंड को सीरीज में 3-0 से शिकस्त दी। भारतीय टीम ने आखिरी मुकाबला 16 रनों से अपने नाम कर इतिहास रचा। लॉर्ड्स में 24 सितंबर को हुए इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 153 रनों पर ही सिमट गई। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 50 रन बनाए। जबकि दीप्ति शर्मा ने नाबाद 68 रनों की पारी खेली। जवाब में मेजाबान टीम से 8वें नंबर की बल्लेबाज डेन चार्ली ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। उन्हें दीप्ति शर्मा ने रविचंद्रन अश्विन की तर्ज पर मांकडिंग आउट किया।

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम से शमी-हुड्डा बाहर, ये खिलाड़ी शामिल

मांकडिंग के कारण चर्चा में आ गई सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई यह सीरीज आखिरी मैच में भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा के मांकडिंग विवाद के कारण चर्चा में आ गई है। दीप्ति ने इंग्लैंड का आखिरी विकेट चार्ली के रूप में मांकडिंग रन आउट किया। इस रन आउट पर इंग्लैंड के खिलाड़ियों-पूर्व खिलाड़ियों ने जमकर भड़ास निकाली और इसे नैतिक रूप से गलत करार दिया। इसके जवाब में Team India के पूर्व खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के पक्ष में मोर्चा संभाला। उनका तर्क है कि जब आईसीसी ने इसे सही करार दिया है तो इस पर विवाद खड़ा करना उचित नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here