ICC Rankings: अब दो फॉर्मेट में टीम इंडिया की बादशाहत, टेस्ट रैंकिंग में बनी नं. 1

0
502
Team india gets top rank in icc test rankings, surpass Australia

दुबई। ICC Rankings में टीम इंडिया ने बार फिर से अपना जलवा दिखाया है। आईसीसी की ओर से नई रैंकिंग जारी की गई है, इसमें टीम इंडिया नंबर एक टीम बन गई है। हालांकि इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम का कब्जा नंबर एक की सीट पर था, लेकिन भारतीय टीम ने उसे पीछे करने में कामयाबी हासिल कर ली है। भारतीय टीम इस वक्त टी20 की तो नंबर एक टीम है ही, साथ ही अब टेस्ट में भी उसकी बादशाहत कायम हो गई है।

IND vs NZ: अगर न्यूजीलैंड का किया श्रीलंका जैसा हाल, तो टीम इंडिया करेगी यह बड़ा कमाल

हालांकि वन डे में भारतीय टीम नंबर चार की पोजीशन पर है। वन डे में ICC Rankings में नंबर एक होने के लिए भारतीय टीम को न्यूजीलैंड को तीनों वन डे मैचों में हराना होगा। हालांकि इससे पहले की जो टेस्ट रैंकिंग आई थी, उसमें ऑस्ट्रेलिया की लीड काफी ज्यदा थी, लेकिन अब उसकी रेटिंग कम हो गई है। इससे भारतीय टीम को फायदा मिला है।

टेस्ट और वन डे में एक नंबर टीम बना भारत

आईसीसी की ओर से टेस्ट की जो नई रैंकिंग जारी की गई है, उसमें 3,690 अंक और 115 की रेटिंग के साथ भारतीय टीम नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा जमा चुकी है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात की जाए तो उसके 3,231 अंक है और रेटिंग 111 है। यानी भारतीय टीम हर मामले में ऑस्ट्रेलिया से आगे चल रही है। इस दौरान भारत ने जहां 32 टेस्ट खेले हैं, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 29 मैच खेले हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इधर कोई टेस्ट हारा भी नहीं है, इसके बाद भी उसकी ICC Rankings में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने से भारत में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसमें नंबर एक और नंबर दो की टीमें आमने सामने होंगी।

अगले महीने आमने सामने होंगे ऑस्ट्रेलिया और भारत

आगामी टेस्ट सीरीज में फिर से ICC Rankings में नंबर एक टेस्ट टीम बनने की तो जंग होगी ही, साथ ही भारतीय टीम इस सीरीज को अपने नाम कर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी अपनी सीट पक्की करने के लिए उतरेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम को फाइनल खेलेगी ही, लेकिन दूसरे नंबर के लिए चार टीमों के बीच मुकाबला होगा, जो टीम बाजी मारेगी, उसे फाइनल खेलने और ट्रॉफी जीतने का मौका मिलेगा।

आईसीसी की रैंकिंग में पाकिस्तान की हालत पतली

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाद अगर बाकी टीमों की ICC Rankings की बात की जाए तो नंबर एक और दो के बाद नंबर तीन पर इंग्लैंड की टीम है, जिसकी रेटिंग 106 है। वहीं नंबर चार पर 100 की रेटिंग के साथ न्यूजीलैंड की टीम कब्जा जमा चुकी है। इसके बाद नंबर पांच पर 85 की रेटिंग के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम कब्जा जमाए हुए है। नंबर छह पर वेस्टइंडीज और सात पर अब पाकिस्तानी टीम है। पाकिस्तान को पिछले कुछ टेस्ट मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद उसकी रेटिंग और रैंकिंग में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here