नई दिल्ली। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ( Tamim Iqbal) ने अपने करियर को लंबा करने और युवाओं को मौका देने के लिए अगले छह महीने तक टी20 क्रिकेट नहीं खेलने का फैसला किया है। इस फैसले से वह इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से बाहर हो जाएंगे। हालांकि, तमीम ने कहा कि यदि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) विश्व कप से पहले उनसे फिर से पूछता है तो वह इस कदम पर पुनर्विचार कर सकते हैं। तमीम ने अध्यक्ष नजमुल हसन सहित बीसीबी के शीर्ष अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद यह फैसला लिया, जिन्होंने उन्हें बांग्लादेश क्रिकेट के सर्वोत्तम हित में ऐसा कदम नहीं उठाने के लिए मनाने की कोशिश की।
FIH Pro League के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम घोषित, इन दो नए चेहरों को किया शामिल
मेरा पूरा ध्यान टेस्ट और वनडे पर होगा-Tamim
Tamim Iqbal ने चटोग्राम में संवाददाताओं से कहा, ‘ टी-20 क्रिकेट में मेरे भविष्य के बारे में चर्चा हुई है। पिछले कुछ दिनों में मैं बीसीबी अध्यक्ष (नजमुल हसन) और जलाल यूनुस और काजी इनाम अहमद के साथ बैठक कर रहा हूं। वे चाहते थे कि मैं इस साल टी-20 विश्व कप तक खेलना जारी रखूं। मैं इससे अलग सोच रहा था। मैं अगले छह महीने तक टी20 क्रिकेट खेलने पर विचार नहीं करूंगा। मेरा पूरा ध्यान टेस्ट और वनडे पर होगा। हम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और 2023 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की तैयारी कर रहे हैं। मैं अगले छह महीनों में टी20 के बारे में नहीं सोचूंगा।’
IPL 2022 Mega Auction: CSK की तैयारियों और रणनीतियों को अंजाम देने चेन्नई पहुंचे धोनी