T20 World Cup: IND vs PAK 2021 मुकाबले में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

0
340
T20 World Cup IND vs PAK 2021 match live updates key players virat kohli babar azam rishabh pant rohit sharma latest sports news in hindi
Advertisement

दुबई। T20 World Cup में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है। मैच से पहले ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों की तुलना शुरू हो गई है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी में दोनों टीमों के दमखम का हिसाब लगाया जा रहा है। रिकॉर्ड बुक को देखें तो भारत की टीम पाकिस्तान पर इक्कीस दिखाई देती है। दोनों ही टीमों में ऐसे कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर मैच को पलटने सकते हैं। ऐसे में एक निगाह डालते हैं दोनों टीमों के टाप 5 खिलाड़ियों पर जिन पर टिकी हैं सबकी निगाहें।

भारत के खिलाड़ी-

विराट कोहली : विराट कोहली इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल हैं। बतौर कप्तान वो अपना आखिरी T20 World Cup खेल रहे हैं। ऐसे में अपने बतौर कप्तान इस आखिरी टूर्नामेंट को बल्लेबाजी और कप्तानी से यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। टी-20 क्रिकेट में 3159 रन के साथ सर्वाधिक रन का विश्व रिकार्ड अपने नाम रखने वाले कोहली का औसत 52 से अधिक और स्ट्राइक रेट 139 से अधिक का है।

रोहित शर्मा : सीमित ओवर प्रारूप के दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शामिल रोहित शर्मा अभी तक हुए सभी T20 World Cup का हिस्सा रहे हैं। रोहित 2864 रनों के साथ टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। टी-20 क्रिकेट में चार शतक जड़ने वाले दुनिया के अकेले बल्लेबाज हैं और इस प्रारूप में सबसे कम 35 गेंदों पर शतक जड़ने का संयुक्त रिकार्ड भी उनके नाम दर्ज है।

IND vs PAK 2021: किसे मिलेगी पिच से मदद, क्या बारिश डालेगी मैच में खलल

रिषभ पंत : पिछले कुछ सालों में रिषभ पंत पर टीम प्रबंधन ने जो भरोसा दिखाया है उस पर वह खरे उतरे हैं। महेंद्र सिंह धौनी का अपना गुरु मानने वाले पंत उन्हीं की तरह विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और बड़े शाट खेलने व तेजी से रन बनाने में माहिर हैं। मैन को फिनिश करने की जिम्मेदारी काफी हद तक उनके कंधों पर रहेगी।

मुहम्मद शमी : भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान मुहम्मद शमी संभालेंगे। वह गेंद को स्विंग और रिवर्स स्विंग दोनों कराने में माहिर हैं और लगातार 145 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गेंद फेंकने में सक्षम हैं। अंतिम ओवरों में उनकी गेंदों को खेलना किसी के लिए बेहद मुश्किल होता है।

जसप्रीत बुमराह : यार्कर फेंकने में माहिर जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ सालों में तीनों प्रारूपों में भारत के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज बनकर उभरे हैं। विचित्र गेंदबाजी एक्शन की वजह से बल्लेबाजों के लिए उनकी गेंदों का समझना आसान नहीं होता है। बुमराह जब विकेट लेते हैं तो भारत की जीत काफी हद तक आसान नजर आती है।

IND vs PAK 2021: ऐसी हो सकती है भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान के खिलाड़ी-

बाबर आजम : पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने पिछले कुछ सालों में अपने आप को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल करवाया है। उन्हें पाकिस्तान का विराट कोहली भी कहा जाता है। वह तेजी से रन बनाने में माहिर हैं। इसी साल उन्होंने सिर्फ 52 पारियों में 2000 रन पूरे करके कोहली का सबसे कम पारियों में 2000 रन पूरे करने का विश्व रिकार्ड तोड़ा था।

फखर जमां : टी-20 क्रिकेट में फखर जमां बहुत बड़ी पारियां खेलने के लिए तो नहीं जाने जाते, लेकिन रन तेजी से जुटाते हैं। हालांकि, भारतीय टीम उन्हें कभी नहीं भूलेगी, क्योंकि 2017 चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में उन्होंने शतक जड़कर पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

T20 World Cup ENG vs WI: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को दी 6 विकेट से करारी शिकस्त

शाहीन अफरीदी : तेज गेंदबाज शाहिन शाह अफरीदी उन युवा गेंदबाजों में से एक हैं जिन्होंने हाल के सालों में काफी प्रभावित किया है। छह फुट छह इंच का कद और बायें हाथ का गेंदबाज होने की वजह से वह भारत के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं, क्योंकि भारतीय बल्लेबाज हमेशा से लंबे कद और बायें हाथ के गेंदबाजों के सामने सहज महसूस नहीं करते हैं।

मुहम्मद रिजवान : मुहम्मद रिजवान पाकिस्तान की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। वह तेजी से रन बनाने के साथ-साथ बड़ी पारियां खेलने में भी माहिर है। उन्हें रोकना भारत के लिए चुनौती से कम नहीं होगा।

शोएब मलिक : शोएब मलिक इस समय विश्व क्रिकेट के सबसे अनुभवी क्रिकेटरों में शामिल हैं। वह अपनी आफ स्पिन गेंदबाजी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। भारत के खिलाफ वह अक्सर खतरनाक साबित होते हैं, खासकर तेजी से रन बनाने और बड़ी पारियां खेलने के मामले में।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here