दुबई। IND vs NZ 2021: T20 World Cup के अपने दूसरे मुकाबले में आज भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होने जा रहा है। दोनों ही टीमें अपना-अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ हार चुकी हैं। लिहाजा आज दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति होगी। जो टीम आज का मैच हारेगी, उसका सेमीफाइनल तक का सफर भाग्य और रन औसत पर आकर अटक जाएगा। लिहाजा दोनों ही टीमें हर हाल में जीत पर दाव लगाने की कोशिश में हैं। भारत बनाम न्यूजीलैंड का यह मुकाबला (IND vs NZ 2021) आज शाम 7.30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
French Open Badminton Tournament: पीवी सिंधु सेमीफाइनल में हारकर हुई बाहर
ICC इवेंट्स में पहली जीत का इंतजार
भारत को न्यूजीलैंड के ऊपर किसी ICC इवेंट में 2003 के बाद से कोई जीत नहीं मिली है। पिछले वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल (2019) और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (2021) में भारत को न्यूजीलैंड ने ही हराया था। टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का दो बार सामना हुआ है और दोनों ही बार न्यूजीलैंड ने ही जीत हासिल की थी।
Asian Cup Qualifier: भारत की ‘करो या मरो’ के मैच में किर्गीस्तान से कल होगी टक्कर
दोनों टीमें इस मैच (IND vs NZ 2021) में यह जानती हैं कि वे अपने पहले मैच में काफी अच्छा नहीं खेल पाई। हालांकि, दोनों ने इन हार से कई सबक़ लिए होंगे। विराट कोहली और केन विलियम्सन को अब पता चल गया होगा कि जीत का सबसे अच्छा मौका सुनिश्चित करने के लिए उन्हें क्या करना हाेगा। भारत के लिए जरूरी है कि शुरुआत में विकेट नहीं गंवाए। इसलिए पावरप्ले में भारत सतर्क खेल दिखा सकता है।
अगर टीम इंडिया सुपर-12 का यह मैच हारी तो उसकी सेमीफाइनल की राह बेहद मुश्किल हो जाएगी क्योंकि इसके बाद न्यूजीलैंड को स्काटलैंड, नामीबिया, अफगानिस्तान जैसी अपेक्षाकृत कमजोर टीमों से भिड़ना होगा। भारत की तरह कीवी भी पाकिस्तान से एक मैच हार चुके हैं।
T20 WC SL vs SA Live: साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 4 विकेट से दी मात
बोल्ट सबसे बड़ा खतरा
पिछले मैच में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अपने शुरुआती दो ओवरों में ही दो विकेट लेकर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया था। इसके बाद न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं। बोल्ट ने कहा है कि मैं शाहीन की तरह ही भारत के शुरुआती विकेट लेकर उन पर दबाव बनाने की कोशिश करूंगा। ऐसे में भारत के ओपनरों को थोड़ी ही धीमी ही सही, लेकिन सही शुरुआत करने की जरूरत होगी जिससे बाद में ज्यादा से ज्यादा रन बनाए जा सकें।