Aus vs Eng T20 world cup 2021: बटलर के दम पर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को धोया

0
463
Advertisement

नई दिल्ली। Aus vs Eng T20 world cup 2021: जोस बटलर की 71 रनों की धुंआधार पारी के दम पर इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के एक अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में महज 125 रन ही बना सकी। जवाब में इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर ही यह लक्ष्य हांसिल कर लिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड 3 मैचों में तीसरी जीत के साथ 6 अंकर लेकर ग्रुप में पहले स्थान पर काबिज है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पास 4 अंक हैं।

IND vs NZ 2021: सेमीफाइनल के लिए अहम मुकाबला, भारत के लिए करो या मरो के हालात

इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज व गेंदबाज पूरी तरह से आस्ट्रेलियाई टीम पर हावी नजर आए और कंगारू टीम पूरी तरह से बैटफुट पर दिखी। इस वर्ल्ड कप में ये इंग्लैंड की लगातार तीसरी जीत रही और वो 6 अंक के साथ अब ग्रुप ए में पहले स्थान पर है तो वहीं आस्ट्रेलिया की टीम 4 अंक के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

जोस बटलर की नाबाद पारी

जेसन राय और जोस बटलर ने इंग्लैंड को ठोस शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की। इनकी इस मजबूत साझेदारी को एडम जंपा ने जेसन राय को 22 रन पर पगबाधा आउट करके दिया। डेविड मलान 8 रन पर एस्टन एगर की गेंद पर आउट हो गए, लेकिन ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने 32 गेंदों पर 5 छक्के व 5 चौकों की मदद से नाबाद 71 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी। जानी बेयरस्टो ने भी 11 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से नाबाद 16 रन बनाए।

T20 WC SL vs SA Live: साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 4 विकेट से दी मात

आस्ट्रेलिया की पारी, फिंच ने बनाए 44 रन

इंग्लैंड की गेंदबाजी के सामने कंगारू टीम के शीर्ष तीन दिग्गज बल्लेबाज बुरी तरह से फेल हो गए। ओपनर डेविड वार्नर 1 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर जोस बटलर के हाथों कैच आउट हो गए तो वहीं स्टीव स्मिथ को क्रिस जार्डन ने एक रन पर क्रिस वोक्स के हाथों कैच आउट हो गए। वहीं ग्लेन मैक्सवेल को भी क्रिस वोक्स ने अपना शिकार बनाया और 9 रन के स्कोर पर पगबाधा आउट कर दिया।

स्टायनिस बिना खाता खोले ही आदिल राशिद की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए तो वहीं मैथ्यू वेड 18 रन बनाकर लिविंगस्टोन की गेंद पर कैच आउट हो गए। एस्टन एगर 20 रन बनाकर मिल्स की गेंद पर आउट हुए तो वहीं कप्तान आरोन फिंच 44 रन पर क्रिस जार्डन का शिकार बने। पैट कमिंस 12 रन बाकर क्रिस जार्डन की गेंद पर बोल्ड हो गए। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जार्डन ने तीन, वोक्स व मिल्स ने दो-दो जबकि राशिद व लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here