नई दिल्ली। ICC: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब पर ICC ने बड़ी कार्रवाई की है। साकिब को मैच के दौरान नेपाल के कप्तान रोहित पॉडेल से भिड़ना महंगा पड़ गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने नियमों का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। T20 World Cup का यह मुकाबला 16 जून को किंग्सटाउन में खेला गया था।
🚨 A Bangladesh player has been fined for an incident that occurred during the match against Nepal.
Read more 📝⬇️#T20WorldCup #BANvNEPhttps://t.co/pk9FCgf9kx
— ICC (@ICC) June 18, 2024
दरअसल, यह घटना नेपाल की पारी के तीसरे ओवर की है। बांग्लादेश के लिए तंजीम हसन साकिब गेंदबाजी कर रहे थे। पहली पांच गेंदों पर रोहित कोई रन नहीं बना सके। उस समय तंजीम दो विकेट ले चुके थे। ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित ने डिफेंस किया। हालांकि, इस पर भी कोई रन नहीं बना। लेकिन फिर तंजीम नेपाल के कप्तान को घूरने लगे जिसके बाद रोहित भी उनके पास चले गए। दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। इस पर अन्य खिलाड़ियों ने बीच बचाव किया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें रोहित बांग्लादेशी गेंदबाज को दूर जाने के लिए कहते नजर आए।
Kane Williamson ने छोड़ी न्यूजीलैंड की कप्तानी, T20 World Cup में टीम का खराब प्रदर्शन
आईसीसी ने की कार्रवाई
ICC की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया कि आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने पर तंजीम के खिलाफ कार्रवाई की गई। आईसीसी ने कहा, ’यह घटना नेपाल की पारी के तीसरे ओवर की समाप्ति के ठीक बाद हुई। तंजीम ने एक गेंद फेंकने के बाद नेपाल के कप्तान रोहित पॉडेल की ओर आक्रामक तरीके से घूरते हुए दिखे। साथ ही अनुचित शारीरिक संपर्क किया करने की कोशिश की।’
T20 World Cup में सुपर-8 का रोमांच आज से, अमेरिका-दक्षिण अफ्रीका में भिड़ंत
रिकॉर्ड में जुड़ा एक डिमेरिट पॉइंट
तंजीम के खिलाफ आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 का उल्लंघन करने के चलते कार्रवाई की गई। इसके तहत किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान खिलाड़ी, सहयोग कर्मा, अंपायर, मैच रैफरी या किसी अन्य व्यक्ति के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क करने पर कार्रवाई की जाती है। तेज गेंदबाज के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ा गया। 24 महीने की अवधि में यह उनका पहला अपराध था।