T20 World Cup: Haris Rauf ने बना दिया स्पीड का शानदार रिकॉर्ड

0
465
Advertisement

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का यूएई में शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम ने यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज की। यह उसकी इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है। इस जीत के बाद टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है। इस मैच में अफगानिस्तान की पारी के दौरान पाकिस्तान के फास्ट बॉलर हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने पांचवें ओवर में 153 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंद फेंकी, जो इस टूर्नामेंट की संयुक्त रूप से सबसे तेज गेंद है।

French Open 2021 के सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधू 

Haris Rauf ने की एनरिच नोर्ट्रजे की बराबरी

Haris Rauf ने इस मामले में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्ट्जे की बराबरी कर ली है। नोर्ट्जे भी उनसे पहले इसी रफ्तार की गेंद फेंक चुके हैं। रऊफ और पाकिस्तान के अन्य गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी की आगे अफगानिस्तान ने पावरप्ले में 49 रन पर अपने चार प्रमुख खिलाड़ियों के विकेट गंवा दिए थे। रऊफ ने इस मैच में असगर अफगान की सात गेंद की पारी अपनी ही गेंद पर कैच लेकर समाप्त की। हालांकि, अफगानिस्तान कप्तान मोहम्मद नबी और गुलबदीन नईब के बीच सातवें विकेट के लिए 45 गेंद में 71 रनों की नाबाद पार्टनरशिप से छह विकेट पर 147 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

T20 World Cup: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका में भिड़ंत आज, जो हारा उसकी आगे की राह होगी मुश्किल

आसिफ अली रहे मैन ऑफ द मैच

T20 World Cup में लगातार तीसरे मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मोहम्मद रिजवान मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान बाबर आजम और फखर जमां के बीच दूसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी हुई। इन दोनों की बदौलत पाकिस्तान का स्कोर 10 ओवर में एक विकेट पर 72 रन था और उसे अगली 60 गेंद में 76 रन बनाने थे। टीम के लिए कप्तान बाबर ने सर्वाधिक 51 रनों की पारी खेली, जबकि फखर ने 30 और आसिफ अली ने मात्र 7 गेंदों पर चार छक्कों की मदद से नाबाद 25 रन बनाए। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here