T20 World Cup : इंग्लैंड को लगा तड़गा झटका, ये शानदार खिलाड़ी हुआ चोटिल

410
Advertisement

नई दिल्ली।T20 World Cup 2021 के सेमीफाइनल के लिए इंग्लैंड की टीम ने क्वालीफाई कर लिया है। इंग्लैंड की टीम 10 या 11 नवंबर को सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेगी। इससे पहले इंग्लिश टीम को बड़ा झटका लगा है। उसकी टीम के  ओपनर जेसन राय सेमीफाइनल मुकाबले से पहले चोटिल हो गए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी लीग मैच में बल्लेबाजी के दौरान उनको चोट लगी थी और वे रिटायर्ड हर्ट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आए।

T20 World cup के बाद संन्यास नहीं लेंगे Chris Gayle

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में हो गए थे चोटिल

गौरतलब है कि T20 World Cup में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जेसन राय ने टीम को ठोस शुरुआत दिलाई, लेकिन पांचवें ओवर की पहली गेंद के बाद जेसन राय काफी दर्द में नजर आए और जमीन पर लेट गए थे। जेसन राय उस समय 15 गेंदों में 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे और जोस बटलर द्वारा जब एक रन लिया गया तो वे स्टाइक पर पहुंचने के बाद दर्द में नजर आए और जमीन पर लेट गए थे। ऐसे में फीजियो मैदान पर आए और शुरुआती ट्रीटमेंट देने के बाद भी वे बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध नहीं थे।

Hylo Open 2021 के सेमीफाइनल में श्रीकांत और लक्ष्य को मिली शिकस्त

इसीलिए लगा टीम को बड़ा झटका

जेसन राय के पैर में चोट थी और वे चल भी नहीं पा रहे थे। ऐसे में उनको फीजियो और सपोर्ट स्टाफ की मदद से मैदान से बाहर ले जाया गया। यहां तक कि आखिर में भी वे बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे और फिर मैच समाप्त होने के बाद मैदान पर बैसाखी के सहारे चलते नजर आए। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हाल फिलहाल में जेसन राय ठीक नहीं होने वाले और यदि सेमीफाइनल मैच के लिए वे उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो फिर ये टीम के लिए बड़ा झटका साबित होगा। जेसन राय ने इस टूर्नामेंट में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है और वे सेमीफाइनल मैचों में टीम के लिए सबसे बड़े रन स्कोरर भी रहे हैं।

Share this…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here