T20 World Cup: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में एंट्री, बांग्लादेश-ऑस्ट्रेलिया बाहर

0
340
T20 World Cup 2024 Super 8 match, AFG vs BAN, Afghanistan Create history, enters in semi finals, australia out
Advertisement

किंग्सटाउन। T20 World Cup 2024 में अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया। सुपर 8 चरण के अपने आखिरी लीग मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रनों से शिकस्त दी और पहली बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बना ली। अफगानिस्तान की इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। बांग्लादेश को आखिरी दो ओवर्स में जीत के लिए 12 रन बनाने थे लेकिन 18वें ओवर में नवीन उल हक ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट निकालकर बांग्लादेश की पारी को 105 रनों पर समेट दिया। अफगानिस्तान की जीत के हीरो कप्तान राशिद खान और नवीन उल हक रहे। दोनों ने 4-4 विकेट झटककर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

अफगानिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 115 रनों का स्कोर खड़ा किया था। लेकिन बारिश का बार-बार खलल पड़ने के कारण लक्ष्य को रिवाइज किया गया और बांग्लादेश को 19 ओवर में 114 रनों का लक्ष्य दिया गया लेकिन बांग्लादेश 105 रन ही बना पाया। बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने 54 रनों की नाबादी पारी खेली।

IND vs AUS: टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत, ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से दी मात

राशिद खान ने झटके 4 विकेट

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान मैच में हर ओवर में कुछ ना कुछ घटा। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने दो विकेट झटककर बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया। राशिद खान ने पहले सौम्य सरकार को आउट कर बांगलादेश को चौथा विकेट 48 रन के स्कोर पर झटका। राशिद ने 7वें ओवर की तीसरी गेंद में सौम्य सरकार को बोल्ड कर बांग्लादेश को 5वां झटका दिया। सौम्य सरकार ने 10 गेंदों का सामना कर 10 रन बनाए। इसके बाद राशिद ने तौहीद हृदॉय को 9.2 ओवर की दूसरी गेंद पर इब्राहिम जादरान के हाथों कैच करा कर पवेलियन भेजा। राशिद ने अपने तीसरे ओवर में दो विकेट झटके। उन्होंने पहले महमूदुल्लाह को विकेट के पीछे कैच करवाया और फिर रिशाद हुसैन को बोल्ड कर अपना चौथा विकेट झटका।

बांग्लादेश की खराब शुरूआत

बांग्लादेश को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 116 रनों का लक्ष्य 12.1 ओवर्स में हांसिल करना था। लेकिन टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। 16 रनों के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। फजहल फारुकी ने अफगानिस्तान को पहली सफलता दिलाई। दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने तंजीद हसन को पगबाधा आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। तंजीद हसन खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद नवीन उल हक ने बांग्लादेश को एक के बाद एक दो झटके दिए। नवीन ने तीसरे ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर बांग्लादेश के दो बैटर को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने तीसरी गेंद पर पहले नजमुल हुसैन शांतों को मोहम्मद नबी के हाथों कैच करा कर पवेलियन भेजा। शांतों 5 गेंदों पर 5 रन बना कर आउट हो गए। उसके बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने शाकिब अल हसन को गोल्डन डक किया।

बारिश ने बार-बार डाला खलल

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए इस मुकाबले में बारिश ने बार-बार खलल डाला। अफगानिस्तान की पारी खत्म होते ही बारिश शुरू हो गई। इस कारण बांग्लादेश की पारी कुछ देर से शुरू हुई। इसके बाद पारी शुरू होने के कुछ समय बाद ही फिर बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। बाद में मैच शुरू हुआ लेकिन चौथे ओवर में फिर बारिश शुरू हुई। उस समय बांग्लादेश का स्कोर 3.2 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 32 रन था। हालांकि राहत की बात ये रही कि करीब 22 मिनट के बाद खेल फिर शुरू हो गया और ओवर्स में कटौती नहीं करनी पड़ी।

अफगानिस्तान ने 115 रन बनाए

T20 World Cup 2024 के इस अहम मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के सामने 116 रन का लक्ष्य रखा। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 5 विकेट पर 115 रन बनाए। अफगान टीम की शुरुआत काफी धीमी रही। इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज ने 10.4 ओवर में 54 रन की पार्टनरशिप की। गुरबाज और जादरान पावरप्ले का फायदा नहीं उठा सके। लेग-स्पिनर रिशाद हुसैन ने जादरान को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। पार्टनरशिप के टूटने के बाद अफगानिस्तान ने लगातार अंतराल में विकेट खोए। अफगानिस्तान की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज 43 बनाए। राशिद खान नाबाद 19, इब्राहिम जादरान 18 और अजमतुल्लाह ओमरजई 10 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से रिशाद हुसैन ने 3 विकेट झटके। तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान को 1-1 विकेट मिला।

T20 World Cup: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

​​​​अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नाइब, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, नांगेयालीअ खरोटे, नूर अहमद, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन, लिटन दास (विकेट कीपर), शाकिब अल हसन, तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह,सौम्या सरकार, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब और मुस्तफिजुर रहमान।