त्रिनिदाद। SA vs AFG: साउथ अफ्रीका T20 World Cup के फाइनल में पहुंच गया है। सेमीफाइनल मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका की शानदार गेंदबाजी के आगे महज 56 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। 57 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने महज 8.5 ओवर्स में ही लक्ष्य हांसिल कर लिया। रीजा हेंड्रिक्स 29 रन और कप्तान एडेन मार्करम 23 रनों पर नाबाद रहे। यह पहला मौका है जबकि साउथ अफ्रीका किसी ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज शाम गयाना में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।
UNBEATEN AND INTO THEIR FIRST-EVER MEN’S WORLD CUP FINAL 🎉
South Africa book their spot in Barbados for a shot at the #T20WorldCup title 🏆 https://t.co/ORQs8tENHx #SAvAFG pic.twitter.com/CiFr9czlqW
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 27, 2024
ऐसे गिरे साउथ अफ्रीका के विकेट
– साउथ अफ्रीका का पहला विकेट दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर। अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी ने क्विंटन डीकॉक को 5 रन पर बोल्ड किया।
After winning the toss, nothing else went right for Afghanistan 😮
This is also their LOWEST total in T20I cricket ❌ https://t.co/ORQs8tENHx #T20WorldCup #SAvAFG pic.twitter.com/oZoujwcY9I
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 27, 2024
महज 56 रनों के स्कोर पर सिमटी अफगानिस्तान
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की घातक गेंदबाजी के सामने अफगानिस्तान की पूरी टीम महज 56 रनों पर सिमट गई। यह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में नॉकआउट मुकाबलों का सबसे कम स्कोर है। SA vs AFG मैच में अफगान टीम की बल्लेबाजी इतनी खराब रही कि अजमतुल्लाह ओमरजाई के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच सका। ओमरजाई ने टीम के लिए सर्वाधिक 10 रन बनाए। 7 बल्लेबाज तो 5 रनों के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सके। पारी की शुरूआत के साथ ही साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और मार्को यानसन ने अपनी शानदार गेंदबाजी से कहर बरपाना शुरू किया और अफगान टीम के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। टूर्नामेंट में शानदार फार्म में चलने वाले रहमानुल्लाह गुरबाज खाता भी नहीं खोल पाए। इब्राहिम जादरान ने 2, गुलबदीन नैब ने 9 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए यानसन और तबरेज शम्सी ने 3-3 और रबाडा-नॉर्तजे ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
A crunch game, and Kagiso Rabada is on target 🎯https://t.co/ORQs8tFlx5 #T20WorldCup #SAvAFG pic.twitter.com/hQZCoq6L96
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 27, 2024
पावरप्ले में अफगानिस्तान की आधी टी पवेलियन लौटी
SA vs AFG सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम की बल्लेबाजी कितनी खराब रही, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पावरप्ले में ही आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। पावरप्ले के 6 ओवर समाप्त होने पर अफगानिस्तान का स्कोर 28 रन पर 5 विकेट था। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान को शुरूआती झटके दिए। अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने अपने पहले ओवर में बिना रन दिए 2 विकेट झटके। वहीं, यानसन ने तीन ओवर में 3 विकेट लिए।
ICC Rankings: टी20 क्रिकेट में छिनी सूर्या से बादशाहत, ये खिलाड़ी नंबर 1
ICC के मुकाबलों में दोनों टीमों का प्रदर्शन
ICC के किसी भी टूर्नामेंट में अफगानिस्तान पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची थी। पहली बार ICC T20 World Cup सेमीफाइनल खेल रही अफगानिस्तान के सामने दक्षिण अफ्रीका की चुनौती थी। हालांकि, आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड भी खराब रहा है। इस SA vs AFG मुकाबले से पहले आईसीसी के अलग-अलग टूर्नामेंट्स में सात बार सेमीफाइनल खेल चुकी अफ्रीकी टीम एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो सकी थी। 1999 में एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच टाई रहा था।
It’s the first semi-final of #T20WorldCup 2024 🏆
Afghanistan have won the toss and will bat first against South Africa.#SAvAFG | 📝 https://t.co/vMVl1iz12g pic.twitter.com/hiASbqnnrA
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 27, 2024
SA vs AFG मैच में प्लेइंग इलेवन
साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्या और तबरेज शम्सी।
अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नाइब, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, नांग्याल खरोती, नूर अहमद, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।