Babar Azam ने किस पर फोड़ा हार का ठीकरा, जानिए..

379
T20 World Cup 2024 Pakistan Babar Azam Captaincy Future, PCB
Advertisement

नई दिल्ली। Babar Azam: पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप से शर्मनाक विदाई हो चुकी है। ग्रुप ए में पाकिस्तान तीसरे स्थान पर रहा। लीग मुकाबलों में उसे भारत और पाकिस्तान के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और अब इसकी गाज टीम के कप्तान Babar Azam पर पड़ने लगी है। टीम के खिलाड़ियों के साथ ही फैंस और PCB की नाराजगी भी बाबर को झेलनी पड़ रही है। यही कारण रहा कि उन्होंने साफ कर दिया है कि हार का ठीकरा सिर्फ उन पर नहीं फोड़ा जा सकता है।

Babar Azam का मानना है कि टीम के सभी खिलाड़ी टीमवर्क करने में असफल रहे और यही टी-20 वर्ल्ड कप में उनके फ्लॉप शो का कारण है। फ्लोरिडा में आयरलैंड के खिलाफ जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर ने कहा कि पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन किसी एक व्यक्ति की वजह से नहीं आया है। मैं हर किसी की जगह नहीं खेल सकता, हम चीजों को ठीक से एग्जीक्यूट नहीं कर सके।

PCB को करना है कप्तानी पर फैसला

बाबर ने कहा, जहां तक ​​कप्तानी की बात है तो, पहले मैंने अपने मन से कप्तानी छोड़ी थी। मैंने खुद घोषणा की थी। वापस जब कप्तानी दी है वो भी पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) का ही फैसला है। अब हम जाएंगे, बैठकर चर्चा करेंगे और यह फैसला बाद में लेंगे। हालांकि, मुझे कप्तानी जब छोड़नी होगी तो ऐसे ही खुले आम बताऊंगा। जो होगा, सामने होगा। फिलहाल इसके बारे में मैंने कुछ नहीं सोचा है। जो फैसला है वो पीसीबी करेगी।

टीम की तरह हम नहीं खेल पाए- बाबर

Babar Azam बोले, ’हर कोई दुखी है। एक टीम के तौर पर हम नहीं खेले। मैंने आपको बताया कि हम एक खिलाड़ी की वजह से नहीं हारे। हम एक टीम के तौर पर हार रहे हैं। मैं यह किसी एक व्यक्ति की वजह से नहीं कह रहा। आप इशारा कर रहे हैं कि कप्तान की वजह से हारे हैं, लेकिन मैं हर खिलाड़ी की जगह नहीं खेल सकता। 11 खिलाड़ी हैं और उनमें से हर किसी की अपनी भूमिका है। इसलिए वे वर्ल्ड कप खेलने के लिए यहां आए हैं।

Share this…

Leave a Reply