Nepal T-20 Tri Series: नीदरलैंड ने नामिबिया को 59 रन से हराया, माइकल लेविट ने जड़ा शतक

0
125
Nepal T-20 Tri Series Netherlands beat Namibia by 59 runs, Michael Levitt hits a century
Advertisement

कीर्तिपुर। Nepal T-20 Tri Series के तीसरे मैच में नीदरलैंड ने नामिबिया को 59 रन से हरा दिया है। यह नीदरलैंड की इस सीरज में लगातार दूसरी जीत है। त्रिभुवन विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में खेले गए इस एकतरफा मुकाबले में नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में नामिबिया की टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट खोकर 188 रन ही बना सकी।

टीम के लिए माइकल लेविट ने 135 रन की शतकीय पारी खेली। लेविट का यह शतक नीदरलैंड के लिए टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। उन्होंने मैक्स ओ डाउड के 133 रन के स्कोर का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। बतां दे, मैक्स ने 2021 में मलेशिया के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था।

Hockey India ने किए पूर्व सीईओ नॉर्मन के आरोप खारिज, कहा- महासंघ में गुटबाजी जैसा कुछ नहीं

लेविट और साइब्रांड की रिकॉर्ड साझेदारी

Nepal T-20 Tri Series में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम को पहला झटका मैक्स ओ डाउड (5 रन) के रूप में सिर्फ 15 रन पर लगा था। इसके बाद ओपनर माइकल लेविट ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 87 गेंदों में रिकॉर्ड 193 रन की शतकीय साझेदारी की। लेविट ने 62 गेंदों में 135 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, उनके साथी साइब्रांड ने 40 गेंदों में 75 रन बनाए।

Shreyas-Ishan को करना होगा शानदार प्रदर्शन, इन शर्तों को पूरा करने पर फिर मिलेगा सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट

लेविट के शतक ने बनाए दो नए रिकॉर्ड

62 गेंदों में 135 रन की पारी खेलने के बाद माइकल लेविट ने नीदरलैंड के लिए टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 2 नए रिकॉर्ड बनाए हैं। लेविट ने अपनी शतकीय पारी में 10 छक्के और 11 चौके जड़े। वे नीदरलैंड की ओर से सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड माइब्रो के नाम था, जिन्होंने एक पारी में 7 छक्के जड़े थे।

लेविट ने अपनी इस पारी में 104 रन सिर्फ चौकों और छक्कों से बटोरे हैं। जो कि, एक पारी में सबसे ज्यादा है। इससे पहले यह रिकॉर्ड मैक्स ओ डाउड के नाम था, जिन्होंने 2021 में मलेशिया के खिलाफ 96 रन बाउन्ड्री के द्वारा बनाए थे। लेविट Nepal T-20 Tri Series के टॉप रन स्कॉरर भी हैं, उन्होंने 2 मैचों में 94.50 की औसत से 189 रन बना लिए हैं।

AFG vs IRE: टेस्ट मैच है या मजाक..स्कूल टूर्नामेंट के लिए वेन्यू बदला; बाबर को बताया अफगानी कप्तान, फिर अफगानिस्तान 155 ऑलआउट

फ्राइलिन्क और ग्रीन ने बचाई नामिबिया की लाज

Nepal T-20 Tri Series में 247 रन से विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामिबिया की बल्लेबाजी काफी खराब रही। टीम के लिए जेन फ्राइलिन्क ने 27 गेंदों में 42 रन और जेन ग्रीन ने 20 गेंदों में 42 रन बनाए। इनके अलावा जेपी कोट्जे ने 26 रन का योगदान दिया। नीदरलैंड की ओर से टिम वैन डेर गुग्टेन ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए। उनके अलावा आर्यन दत्त, विवियन किंग्मा, फ्रेड क्लासेन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट और रूलोफ वैन डेर मेरवे ने 1-1 सफलता प्राप्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here