IND vs ENG Semifinal: गयाना में फिर बारिश, मैदान पर भी पानी, आगे क्या होगा… यहां जानिए

0
334
T20 World Cup 2024 IND vs ENG Semifinal Weather Report, Rain regular, India vs England, latest update
गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में कल शाम की स्थिति। इसके बाद बारिश कुछ देर रूकी और फिर पिछले करीब दो घंटे से रूक-रूक कर बारिश का दौर जारी है।
Advertisement

गयाना। IND vs ENG Semifinal: T20 World Cup 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में आज टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच यहां मुकाबला खेला जाना है। लेकिन गयाना में बारिश का दौर बदस्तूर जारी है। खबर लिखे जाने के समय गयाना में सुबह के करीब 4 बजे हैं और तेज बाशि का दौर जारी है। ऐसे में मैच के आयोजन पर खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार मैच के दौरान भी भारी बारिश की आशंका है। टॉस के वक्त बारिश की संभावना करीब 75 फीसदी जताई गई है।

IND vs ENG Semifinal को लेकर सबसे बड़ी समस्या यह है कि मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। हालांकि इस समस्या से बचने के लिए मैच के लिए 250 मिनट का अतिरिक्त समय तय किया गया है। इसलिए अगर बारिश बीच-बीच में थमती रही तो मुकाबला किसी तरह पूरा हो सकता है। लिहाजा अगर मैच रद्द हुआ तो भारतीय टीम फाइनल में पहुंच जाएगी, क्योंकि वह सुपर-8 राउंड में ग्रुप टॉपर रही थी। इंग्लैंड की टीम अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर थी, इसलिए उन्हें नुकसान हो सकता है।

T20 World Cup: सेमीफाइनल में ये हो सकती है भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

गयाना के समयानुसार सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा मैच

भारत-इंग्लैंड मुकाबला गयाना के लोकल टाइम के हिसाब से सुबह 10.30 बजे शुरू होगा। जो भारतीय समयानुसार रात 8 बजे का समय होता है। करीब 4.30 घंटे के एक्स्ट्रा टाइम को भी जोड़ लें तो मुकाबला पूरा करने के लिए गयाना के समयानुसार शाम 6 से 7 बजे तक का समय रहेगा। फिर भी मैच नहीं खेला जा सका तो टॉप पोजिशन की टीम फाइनल में पहुंचेगी।

कम से कम 10-10 ओवर का खेल जरूरी

किसी टी-20 मैच में अगर बारिश होने लगे तो DLS मेथड के इस्तेमाल से रिजल्ट निकालने के लिए दोनों पारियों में कम से कम 5-5 ओवर का खेल जरूरी होता है। लेकिन ISS के नियमों के मुताबिक, सेमीफाइनल और फाइनल में कम से कम 10-10 ओवर का खेल होना जरूरी है। यानी IND vs ENG Semifinal में अगर बारिश हुई तो नतीजा निकालने के लिए 10-10 ओवर का खेल जरूरी है। एक पारी के 10 ओवर फेंकने के लिए 45 से 55 मिनट का टाइम मिलता है। डेढ़ से दो घंटे में 10-10 ओवर का मैच पूरा हो सकता है, यानी गयाना में 2 घंटे का खेल भी हुआ तो सेमीफाइनल पूरा हो सकता है।

SA vs AFG: साउथ अफ्रीका पहली बार T20 World Cup फाइनल में, अफगानिस्तान को 9 विकेट से रौंदा

शुरुआती 3 घंटे में बारिश की आशंका 50 फीसदी से ज्यादा

मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के अनुसार, गयाना में आज दिनभर बारिश का 75 फीसदी तक अनुमान है। शहर में सुबह 9 बजे 40 फीसदी, सुबह 10 बजे 66 फीसदी, सुबह 11 बजे 75 फीसदी और दोपहर 12 बजे 50 फीसदी तक बारिश की आशंका है। मैच सुबह 10.30 बजे शुरू होना है, शुरुआती 3 घंटे तक बारिश की 50ः से ज्यादा संभावना है। यानी पूर्वानुमान के अनुसार बारिश हुई तो मैच अपने तय समय पर शुरू नहीं हो सकेगा।

ICC Rankings: टी20 क्रिकेट में छिनी सूर्या से बादशाहत, ये खिलाड़ी नंबर 1

दोपहर में मिल सकती है राहत

पूर्वानुमान के हिसाब से बारिश के 50 फीसदी से ज्यादा चांस हों तो बारिश होती ही है, लेकिन 50 फीसदी से कम संभावना होने पर बारिश रुक भी सकती है। गयाना में भी आज दोपहर 1 बजे से कम बारिश की संभावना है। शहर में दोपहर 1 बजे 34 फीसदी, 2 बजे 34 फीसदी, 3 बजे 40 फीसदी बारिश की आशंका है। फिर 4 बजे 51 फीसदी और 5 बजे 47 फीसदी तक बारिश हो सकती है।

ऐसे में, दोपहर तक कुछ ओवरों का खेल हो गया तो शाम तक IND vs ENG Semifinal मैच पूरा हो सकता है। क्योंकि गयाना में शाम 6 बजे 36 फीसदी और 7 बजे महज 20 फीसदी ही बारिश की आशंका है। अगर बारिश के कारण मैच रात 8 बजे तक भी खिंचा, तब भी मैच पूरा हो सकता है क्योंकि रात 8 बजे भी 20 फीसदी ही बारिश की संभावना है। यानी एक्स्ट्रा टाइम का ठीक से इस्तेमाल किया गया तो 20-20 ओवर का मैच भी किसी तरह पूरा हो सकता है।

हालांकि, एक्स्ट्रा टाइम तक मैच गया तो भारत में टीवी और ऑनलाइन मैच देख रहे दर्शकों को सुबह 5 बजे तक जागना पड़ सकता है। क्योंकि इस हिसाब से एक्स्ट्रा टाइम मिलाकर मैच को खत्म होने में सुबह 4 से 5 बजे तक का समय भी लग सकता है।