मेलबर्न। IND vs PAK: टी20 विश्व कप 2022 में भारत ने अपने पहले मैच (IND vs PAK) में पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 2021 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में मिली शर्मनाक हार का बदला ले लिया। टॉस जीतकर भारत ने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पाकिस्तान ने भारत के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा था और टीम इंडिया ने छह विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। भारत के लिए विराट कोहली ने 82 रन की शानदार पारी खेली और अश्विन ने आखिरी गेंद पर निर्णायक रन लेकर भारत को जीत दिलाई। मैच के आखिरी 3 ओवर बेहद रोमांचक रहे। आखिरी ओवर में तो जो कुछ हुआ अविस्मरणीय रहा।
ऐसे में आइए जानते हैं मैच के उन 5 अहम कारणों के बारे में, जिनके दम पर भारत ने हारी हुई बाजी को जीत में दर्ज कर करोड़ों फैंस को एक दिन पहले ही ‘हैप्पी दिवाली’ विश किया।
Bromance ♥️🫂🤝🏼#TeamIndia | #T20WorldCup | #INDvPAK | @ImRo45 | @imVkohli pic.twitter.com/gjDQcu0Ppn
— BCCI (@BCCI) October 23, 2022
हार्दिक पांड्या का ऑलराउंडर प्रदर्शन
IND vs PAK मैच में विराट ने पारी संभालने पर जोर दिया तो हार्दिक पंड्या ने रन रेट को बढ़ाने पर फोकस किया। 10 ओवर में भारत ने सिर्फ 45 रन बनाए थे। इसके बाद पंड्या ने पाकिस्तानी स्पिनर्स शादाब खान और मोहम्मद नवाज को निशाना बनाया। हार्दिक की पारी की बदौलत भारत ने आखिरी 10 ओवर में 11 से ऊपर के रन रेट को हासिल कर लिया।
What it meant to win at The G! 💪🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/mc9useyHwY #TeamIndia | #T20WorldCup | #INDvPAK | @imVkohli pic.twitter.com/A1uFG5Lbxr
— BCCI (@BCCI) October 23, 2022
विराट के आगे पस्त हुए पाकिस्तानी
मैच पाकिस्तान के फेवर में जाता दिख रहा था। लेकिन, कहा जाता है न..क्रिकेट में आखिरी गेंद फेंके जाने तक मुकाबला खत्म नहीं मानना चाहिए। विराट कोहली ने मोर्चा संभाला। और इसके बाद जो हुआ, वो क्रिकेट मुकाबलों के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। IND vs PAK मैच में किंग कोहली ने 53 गेंद पर 82 की पारी खेली। फिर साबित किया कि फॉर्म टेम्परेरी और क्लास परमानेंट होती है।
IND vs PAK: किंग कोहली का दिवाली गिफ्ट, भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया
हार्दिक ने ढहाया पाक का मिडिल ऑर्डर
हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को हुए एशिया कप के मुकाबले में किए अपने बेहतरीन प्रदर्शन को दोहरा दिया। उस मैच में हार्दिक ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए थे। इस बार IND vs PAK मैच में उन्होंने 30 रन देकर 3 विकेट लिए। पंड्या ने शादाब, हैदर अली और मोहम्मद नवाज को आउट कर पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी।
BAN vs NED: आज कांटे के मुकाबले में आमने-सामने होंगे बांग्लादेश-नीदरलैंड
अशर्दीप ने ध्वस्त किया टॉप ऑर्डर
Team India के सामने सबसे बड़ी चुनौती बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान थे। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप इन्होंने भारत के खिलाफ बिना आउट हुए 152 का टारगेट चेज कर डाला था। भारत को 10 विकेट से शर्मनाक हार मिली थी। IND vs PAK मैच में अर्शदीप सिंह ने अपनी पहली ही गेंद पर बाबर को गोल्डन डक पर LBW कर दिया। यह पाकिस्तान की पारी का दूसरा ओवर था। अर्शदीप ने अपने दूसरे और पाकिस्तान की पारी के चौथे ओवर में मोहम्मद रिजवान को भी चलता कर दिया। दुनियाभर के गेंदबाजों के लिए टेंशन बनने वाले दो बल्लेबाज पूरी पारी खेलना तो छोड़िए पांचवें ओवर का मुंह भी नहीं देख पाए।
Turning back time! The chase master @imVkohli is back and what a match to showcase his skills. What a game we have witnessed today!
Congratulations #TeamIndia 🇮🇳#INDvsPAK2022 @BCCI @ICC pic.twitter.com/3C0lU8zXfY
— Jay Shah (@JayShah) October 23, 2022
शमी ने करवाई मैच में भारत की वापसी
शुरुआती 2 विकेट गंवाने के बाद शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तान को IND vs PAK मैच में वापस ला दिया था। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 50 गेंदों पर 76 रन जोड़े। 12.1 ओवर तक पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 91 रन था। इफ्तिखार 33 गेंदों पर 51 रन बना चुके थे। इसमें 4 छक्के शामिल थे। इसी दौरान मोहम्मद शमी ने इफ्तिखार को आउट कर भारत को राहत दिलाई। उन्होंने पाकिस्तानी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज को LBW आउट कर दिया।