SL vs AFG: बारिश के साये के बीच सम्मान बचाने उतरेगी श्रीलंका

0
357
T20 World Cup 2022 SL vs AFG Live Cricket Score Afghanistan vs Sri Lanka Match Prediction
Advertisement

ब्रिस्बेन। SL vs AFG: T20 World Cup 2022 में आज अफगानिस्तान और श्रीलंका का मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा। अफगानिस्तान को लड़ाकू और जुझारू टीम माना जाता है वहीं श्रीलंका की टीम में अच्छा कॉम्बिनेशन है। हालांकि इस T20 World Cup 2022 की बात करें तो दोनों टीमों ने कुछ खास नहीं किया। अफगानिस्तान को बारिश ने ज्यादा परेशान किया। उसके दो मैच धुल गए। दूसरी तरफ, श्रीलंका के खाते में दो हार और एक जीत दर्ज है। दोनों टीमों के पास तीन मैचों के बाद सिर्फ दो अंक ही हैं।

SL vs AFG मैच में हालांकि बारिश की पूरी आशंका है लेकिन अगर मैच होता है तो यह मैच श्रीलंका के लिए जीतना सेमीफाइनल की दौड़ से अधिक सम्मान का मुकाबला होगा। श्रीलंका ने पहले मैच में आयरलैंड को हराया था। इसके बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे शिकस्त मिली। दूसरी तरफ, अफगानिस्तान के दो मैच बारिश से धुले और एक वो इंग्लैंड से हार गई। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 3 टी-20 मैच खेले गए। इनमें से दो श्रीलंका, जबकि एक अफगानिस्तान ने जीता।

अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका का दावा मजबूत

SL vs AFG मैच से पहले कागज पर तो दासुन शनाका की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम मजबूत नजर आती है। उसके पास बल्लेबाजी में गहराई है और इसके अलावा हसरंगा जैसा बेहतरीन स्पिन ऑलराउंडर है। महेश तीक्ष्णा ने भी इस विश्वकप में अब तक कंजूसी से बॉलिंग की है। श्रीलंका के पास सेमीफाइनल में पहुंचने के ज्यादा रास्ते बचे नहीं हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ 102 रन पर टीम ऑलआउट हो गई थी। सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके थे।

Team India: न्यूजीलैंड-बांग्लादेश दौरे के लिए टीम का ऐलान, जडेजा की वापसी, शॉ फिर नजरअंदाज

ब्रिस्बेन में आज 100 प्रतिशत बारिश की आशंका

SL vs AFG मैच खेलने को मिलेगा या नहीं, कहा नहीं जा सकता। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज ब्रिस्बेन में बारिश के 100 प्रतिशत चांस हैं। जाहिर है इस मैच के भी धुलने की आशंका बनी रहेगी। अगर ऐसा होता है तो दोनों देश के फैंस बहुत निराश होंगे। इसकी वजह यह है कि दोनों को फिर एक-एक अंक मिलेगा और सेमी की उम्मीदें तकरीबन दम तोड़ देंगी। अब देखना है कि बारिश की वजह से मैच टाइमिंग पर असर पड़ता है या खेल छोटा किया जाएगा। हालांकि सोमवार को आसमान साफ रहा था और ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड का मुकाबला हुआ था।

अफगानिस्तान को अब तक सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला

इसे बारिश का ही असर कह सकते हैं कि अफगानिस्तान को इस वर्ल्ड कप में अब तक सिर्फ 1 मैच खेलने को मिला है। इससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह है कि उसने आखिरी मैच 8 दिन पहले खेला था। बहरहाल, अफगानिस्तान का स्पिन डिपार्टमेंट काफी मजबूत है और अगर आज SL vs AFG मैच में गाबा की बाउंसी विकेट पर उसके बॉलर ग्रिप कर पाए तो श्रीलंका को मुश्किल होना तय है। राशिद खान, मुजीब उर रहमान और कप्तान मोहम्मद नबी की जोड़ी किसी भी टीम की परेशानियां बढ़ा सकती है।

Virat Kohli के कमरे में घुसा फैन,वीडियो बनाया, बवाल के बाद होटल ने बर्खास्त किए कर्मचारी

हालांकि दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर

बीते दिन जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड के बाद नंबर 2 पर पहुंच गई है। इंग्लैंड के सामने मैच बारिश में धुल जाने से ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में एक बड़ी जीत की दरकार थी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। अब ऑस्ट्रेलिया के 5 अंक हो गए है। न्यूजीलैंड के भी 5 अंक हैं लेकिन नेट रन-रेट के आधार पर वह नंबर वन पर है। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है जिसके 3 मैच में 1 जीत के साथ 3 अंक है। चौथे नंबर पर 3 अंकों के साथ आयरलैंड जबकि 5वें और छठे नंबर पर क्रमश: अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम है, दोनों ही टीमों के पास 2-2 अंक है। ऐसे में आयरलैंड, श्रीलंका और अफगानिस्तान लगभग टूर्नामेंट से बाहर ही है।

AUS vs IRE: ऑस्ट्रेलिया ने बता दिया कौन है बॉस, आयरलैंड को 42 रनों से हराया

SL vs AFG मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

अफगानिस्तान: हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, उस्मान घनी, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमारजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक और फजलहक फारुकी।

श्रीलंका: पथुम निसानका, कुसल मेंडिस,धनंजया डी सिल्वा, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here