T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल की जंग रोचक, भारत की राह असान, पाक पर अब भी पेंच

0
249
T20 World Cup 2022 Road to Semifinal, India Comfortable, Pakistan still in trouble
Advertisement

मेलबर्न। T20 World Cup 2022 में सेमीफाइनल की जंग बेहद रोचक हो गई है। पहले इंग्लैंड के हाथों न्यूजीलैंड और अब पाकिस्तान के हाथों दक्षिण अफ्रीका की हार ने दोनों ग्रुप्स के समीकरण बिगाड़कर रख दिए हैं। अपने-अपने मैच जीतकर इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों ही सेमीफाइनल की रेस में शामिल हो गई हैं। दोनों ग्रुप्स से टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। ऐसे में अब देखना रोचक होगा कि सेमीफाइनलिस्ट टीमों का फैसला मैदान पर होगा या बारिश फिर किसी के समीकरण बिखेर कर रख देगी। आइए जानते हैं दोनों ग्रुप में सेमीफाइनल के समीकरण क्या हैं।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: मुंबई-हिमाचल के बीच होगा ऐतिहासिक फाइनल

ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में होड़

पहले ग्रुप में सभी टीमों के चार-चार मैच हो चुके हैं। फिलहाल T20 World Cup 2022 में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तीनों ही टीमों के पास 5-5 अंक हैं। लेकिन इंग्लैंड की रनरेट ऑस्ट्रेलिया से काफी बेहतर है। ऐसे में इंग्लैंड मेजबान की तुलना में अच्छी स्थिति में है। इन तीनों ही टीमों को अपना-अपना आखिरी मुकाबला ग्रुप में मौजूद बाकी तीन टीमों श्रीलंका, आयरलैंड और अफगानिस्तान से खेलना है। ऐसे में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड अपने मैच जीतकर आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं।

PAK vs SA: पाक को जीत की संजीवनी, दक्षिण अफ्रीका को 33 रनों से हराया

वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल की दौड़ किस्मत पर निर्भर करेगी। ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में तभी पहुंच सकती है जबकि न्यूजीलैंड या इंग्लैंड में से कोई टीम अपना आखिरी मैच हार जाए और ऑस्ट्रेलिया अपने आखिरी मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज करे। इस ग्रुप में श्रीलंका के पास 4 अंक हैं। ऐसे में टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीतना होगा और दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक टीम अपना आखिरी मैच हार जाए।

Suryakumar Yadav ने पहले रिजवान को पीछे छोड़ा, अब धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा

क्या कहते हैं ग्रुप 2 के समीकरण?

दूसरे ग्रुप में भारत, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान टॉप 3 पोजिशन पर हैं। जबकि बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड नीचे के तीन पायदान पर हैं। सभी टीमों के चार मैच हो चुके हैं। फिलहाल भारत के पास सबसे ज्यादा छह अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका के 5, पाकिस्तान और बांग्लादेश के 4 और जिम्बाब्वे के 3 अंक हैं। नीदरलैंड के 2 अंक हैं। इस ग्रुप से भारत और दक्षिण अफ्रीका के लिए सेमीफाइनल की राह सबसे आसान है। दोनों टीमें अपना आखिरी मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं।

टी20 क्रिकेट में Suryakumar Yadav का डंका, नंबर 1 बल्लेबाज बने

वहीं पाकिस्तान को T20 World Cup 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपना आखिरी मैच जीतने के साथ ही भाग्य का साथ भी चाहिए। उसे दुआ करनी होगी कि भारत या दक्षिण अफ्रीका अपना आखिरी मैच हार जाएं। या फिर दक्षिण अफ्रीका के मैच में बारिश हो जाए। अफ्रीका का मैच धुलने पर दक्षिण अफ्रीका के पास छह अंक होंगे। इस स्थिति में पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराकर बेहतर रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।

बांग्लादेश के लिए भी समीकरण पाकिस्तान के समान हैं। यह टीम भी अपना आखिरी मैच बड़े अंतर से जीतकर भारत या दक्षिण अफ्रीका की हार की दुआ करेगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका का मैच धुलने पर बांग्लादेश भी पाकिस्तान को हराकर T20 World Cup 2022 का सेमीफाइनल खेल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here