PAK vs SA: आज पाकिस्तान हारा तो विश्वकप से बाहर, दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में

0
1285
T20 World Cup 2022 PAK vs SA LIve Cricket Score Do or Die Match for Pakistan vs South Africa

सिडनी। PAK vs SA: T20 World Cup 2022 में आज पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला मैच सिर्फ इन दो टीमों के लिए ही नहीं बल्कि ग्रुप की अन्य टीमों के लिए भी काफी अहम है। आज के मैच के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने की तस्वीर लगभग साफ हो जाएगी। आज के मैच में अगर पाकिस्तान जीतती है तो वह टूर्नामेंट में बनी रहेगी, लेकिन हार के साथ ही उसका विश्वकप में अभियान खत्म हो जाएगा।

PAK vs SA मैच से पहले समीकरण पर नजर डालें तो दक्षिण अफ्रीका ने अपने पिछले दो मैचों में भारत और बांग्लादेश को हराया है। वह जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगा। दूसरी तरफ अपने ग्रुप में फिलहाल पांचवे स्थान पर चल रही पाकिस्तान हार के साथ ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। ऐसे में टीम हर हाल में जीत का प्रयास करेगी।

पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मुकाबला

पहले तीन मैच खेलकर 2 हार झेल चुकी पाकिस्तान के पास अब सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता आज के PAK vs SA मुकाबले में जीत से होकर गुजरता है। यहां हार मिली तो उसका खेल खत्म हो जाएगा। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम को भी यहां जीत चाहिए क्योंकि वह अगले मुकाबले पर कुछ भी नहीं छोड़ना चाहेगी। पाकिस्तान ने भारत और जिम्बाब्वे से मिली हार के बाद नीदरलैंड के खिलाफ जीत से खाता खोला था। अपने बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने के बाद ही वह सेमीफाइनल की रेस में बने रह पाएगा।

Suryakumar Yadav ने पहले रिजवान को पीछे छोड़ा, अब धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा

जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका आज ही सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी

PAK vs SA मैच से पहले साउथ अफ्रीका की टीम बेहद मजबूत नजर आ रही है और अब तक वह अजेय रही है। भारत जैसी मजबूत टीम को हराने के बाद टीम के हौसले और भी बुलंद होंगे। दक्षिण अफ्रीका ने अपने पिछले मुकाबले में भारत को हराया है। लुंगी एनगिडी और वेन पार्नेल अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए नजर आए हैं। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में अनुभवी डेविड मिलर और एडेन मार्करम ने अर्धशतक लगाए हैं। ये खिलाड़ी इसे आगे भी जारी रखने का प्रयास करेंगे। दक्षिण अफ्रीका आज का मैच जीतते ही सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी।

दोनों टीमों के बीच टी20 में रहा है कड़ा मुकाबला

PAK vs SA के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। अब तक दोनों टीमें खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कुल 21 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 11 में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है जबकि 10 में दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल की है। वहीं पिछली पांच आपसी भिड़ंत में से चार में पाकिस्तान ने जीत अपने नाम की है।

टी20 क्रिकेट में Suryakumar Yadav का डंका, नंबर 1 बल्लेबाज बने

आज इन चुनिंदा खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

PAK vs SA मैच में क्रिकेट प्रशंसकों की नजर कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों पर रहेगी। 21 मैचों में 888 रन के साथ रिजवान फिलहाल इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। राष्ट्रीय टीम में वापसी के बाद से राइली रूसो ने नौ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 340 रन बनाए हैं। लुंगी एनगिडी ने भारत के खिलाफ चार विकेट झटके हैं। वह टीम के विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। शादाब खान ने अपने पिछले दो मैचों में तीन-तीन विकेट लिए हैं। कप्तान बाबर आजम अब तक बेरंग नजर आए हैं और टीम की असफलता का यह मुख्य कारण रहा है। वह इस महत्वपूर्ण मैच में अच्छी पारी खेलना चाहेंगे।

IND vs BAN: सेमीफाइनल से एक कदम दूर भारत, बांग्लादेश को 5 रनों से हराया

अंक तालिका के जरिए समझिए आज के मैच की अहमियत

PAK vs SA मैच से पहले अंक तालिका की बात करें तो टीम इंडिया के 4 मैचों से 6 पॉइंट्स हैं और वह अपने ग्रुप में पहले स्थान पर है। दूसरे पर साउथ अफ्रीका है, जिसके 5 पॉइंट्स हैं। वहीं बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के क्रमश:  4, 3 और 2 पॉइंट्स हैं। नेदरलैंड्स के भी 2 पॉइंट्स हैं, लेकिन वह पूरी तरह बाहर हो चुकी है। मजेदार बात ये है कि ये सभी टीमें अपने आखिरी मैच 6 नवंबर को ही खेलेंगी। वैसे ये सारी समीकरण धरी की धरी रह जाएंगी, अगर साउथ अफ्रीका ने आज पाकिस्तान को शिकस्त दे दी। फिर साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में होगी, जबकि भारत की जगह भी पक्की हो जाएगी। जिम्बाब्वे के पास भी मौका रहेगा लेकिन उसके लिए उसे भारत से बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

ZIM vs NED: जिम्बाब्वे का सूपड़ा साफ, नीदरलैंड ने 5 विकेट हराया

PAK vs SA मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक, तेम्बा बावुमा, राइली रूसो, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और एनरिक नोर्खिया।

पाकिस्तान: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, हैदर अली/ आसिफ अली, शान मसूद, इक्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here