सिडनी। T20 World Cup 2022 के सेमीफाइनल में धमाकेदार अंदाज में एंट्री लेने के बाद अब टीम इंडिया सेमीफाइनल की तैयारियों में जुटी हुई है। हालांकि उससे पहले टीम प्रबंधन भी कुछ बदलाव की तैयारी में है और कोच राहुल द्रविड इसके संकेत दे चुके हैं।
T20 World Cup 2022 में दरअसल, टीम इंडिया ने सुपर 12 में अपने जो पांच मैच खेले हैं, उसमें से शुरुआती चार मैचों में दिनेश कार्तिक खेले, लेकिन आखिरी मैच में ऋषभ पंत को मौका दिया गया और दिनेश कार्तिक को बाहर बैठना पड़ा। हालांकि जो एक मौका ऋषभ पंत को दिया गया, उसमें वे बहुत कामयाब नहीं रहे। जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने पांच गेंद पर केवल तीन रन बनाए और आउट हो गए। इसके बाद कहा जाने लगा था कि हो सकता है कि दिनेश कार्तिक ही इंग्लैंड के खिलाफ फिर से वापसी करें।
T20 World Cup 2022: फाइनल की राह में 5 कांटे, टीम इंडिया को इन चुनौतियों से निपटना होगा
ऋषभ पंत जाएंगे बाहर, कार्तिक की होगी वापसी
T20 World Cup 2022 सेमीफाइनल से पहले राहुल द्रविड़ ने कहा है कि एडिलेड की परिस्थिति के मुताबिक भारतीय प्लेइंग-11 में जरूरी बदलाव किए जाएंगे। ऐसे में देखा जाए तो लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है, क्योंकि एडिलेड की पिच आमतौर पर स्लोअर बॉलर्स की मददगार होती है। साथ ही अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की भी टीम में वापसी हो सकती है। जबकि ऋषभ पंत को फिर बैठाया जा सकता है।
Suryakumar Yadav ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने
15 खिलाड़ियों में से किसी को भी मौका मिल सकता है
T20 World Cup 2022 सेमीफाइनल से पहले द्रविड़ ने मीडिया से कहा कि उन्हें लगता है कि टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वॉड के लिए टीम प्रबंधन पूरी तरह से ओपन माइंड हैं। जो भी इस 15 सदस्यीय टीम में शामिल है, वह टीम को कमजोर नहीं बनाएगा। उन्होंने कहा कि टीम एडिलेड जाएगी और उन्होंने कुछ मैच एडिलेड के मैदान पर देखे है। द्रविड के अनुसार वहां ट्रेक थोड़ा स्लो है, वहां ग्रिप्ड है और थोड़ी टर्न भी है। ऐसे में एडिलेड टीम इंडिया के लिए पूरी तरह से नई पिच होगी।
स्थिति और पिच के हिसाब से ही तैयार होगी प्लेइंग-11
T20 World Cup 2022 सेमीफाइनल से पहले राहुल द्रविड ने संकेत दिए हैं कि ऋषभ पंत को उतारने का फैसला कुछ खास कारणों से ही नहीं लिया जाएगा। क्योंकि वह संभवत इसे सेमीफाइनल में लेकर स्पिनर आदिल राशिद के मैच अप के रूप में देख रहे हैं। द्रविड़ ने कहा कि कई बार मैच अप को ध्यान में रखकर ऐसा किया जाता है। हमें यह देखने की जरूरत होती है किसी खास गेंदबाज के खिलाफ हमें किस तरह के कौशल की जरूरत पड़ेगी। इसलिए इस तरह के फैसलों में कई तरह की चीजें जुड़ी होती हैं। द्रविड़ ने कहा कि ऐसा नहीं है कि हमने कभी पंत पर से भरोसा खोया।
T20 World Cup 2022 के लिए फुल भारतीय स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।