एडिलेड। IND vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सुपर-12 का अपना चौथा मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी। पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका से मिली हार के चलते यह मैच टीम इंडिया के लिए एक तरह से नॉकआउट मुकाबले की तरह हो गया है। बांग्लादेश के खिलाफ जीत उसका सेमीफाइनल का सफर आसान कर देगी, वहीं IND vs BAN मैच में मिली हार उसे अंक तालिका और रन रेट के जाल में उलझा देगी, जहां उसका भविष्य दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।
Today’s big clash sees India take on Bangladesh in Adelaide 👊
Who are you cheering for? #T20WorldCup | #INDvBAN pic.twitter.com/GJicPsHMjc
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 2, 2022
टी-20 विश्वकप में भारत और बांग्लादेश छह साल बाद भिड़ रहे हैं। इससे पहले 2016 के विश्वकप में भारतीय टीम ने 23 मार्च को हुए मैच में बांग्लादेश पर सिर्फ एक रन से जीत दर्ज की थी। जहां तक टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बांग्लादेश के सफर की बात है तो टीम ने भारत की तरह तीन में से दो मैच जीते हैं। उसके बल्लेबाजों को जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के खिलाफ जीतने में संघर्ष करना पड़ा था।
Can India bounce back after their first loss of #T20WorldCup or will Bangladesh produce a surprise in Adelaide? 🤔#INDvBAN https://t.co/ZxG9141e2u
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 2, 2022
केएल राहुल होंगे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा, पंत को मौका संभव
खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल की टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौजूदगी पर खुद कोच राहुल द्रविड ने ही विराम लगा दिया है। द्रविड ने साफ कर दिया है कि राहुल बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे। लिहाजा IND vs BAN मैच में भारत की ओपनिंग जोड़ी में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिनेश कार्तिक की पीठ में आए खिंचाव की वजह से ऋषभ पंत को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने का मौका मिल सकता है। वैसे भी कार्तिक खुद को मिले मौकों का लाभ नहीं उठा पाए हैं। इस लिहाज से भी पंत की जगह प्लेइंग इलेवन में बनती है।
ZIM vs NED: जीत के लिए उतरेगा जिम्बाब्वे, नीदरलैंड के पास खोने को कुछ नहीं
अक्षर की हो सकती है वापसी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने अक्षर पटेल की जगह दीपक हुड्डा पर दांव खेला, जो गलत साबित हुआ। हुड्डा बल्लेबाजी में कोई योगदान नहीं दे पाए। हुड्डा को खिलाने के लिए अक्षर पटेल को बाहर रखा गया था। ऐसे में अब बांग्लादेश के खिलाफ मैच (IND vs BAN) में अक्षर को मौका मिल सकता है। अक्षर अच्छे ऑलराउंडर हैं। वो पावरप्ले में भी शानदार गेंदबाजी करते आए हैं और मौके पर विकेट निकालते रहे हैं। वहीं, तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह की तिकड़ी की जगह पक्की है।
ENG vs NZ: सेमीफाइनल की जंग रोचक, इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रनों से पीटा
मैच पर मंडरा रहा बारिश का साया
एडिलेड की पिच पर शाम के समय स्विंग अच्छी होगी। ऐसी स्थिति में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी के विकल्प को चुनना चाहेंगे। भारतीय गेंदबाजों की कोशिश होगी कि बांग्लादेश को कम स्कोर पर रोका जाए। एडिलेड ओवल पारंपरिक रूप से एक उच्च स्कोरिंग मैदान है। खासकर दूधिया रोशनी में। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने रात के मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 की औसत से रन बनाए हैं। हालांकि, समस्या यह है कि शाम को बारिश का पूर्वानुमान है।
AFG vs SL: श्रीलंका की अफगानिस्तान पर बड़ी जीत, 6 विकेट से हराया
IND vs BAN: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत- केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।
बांग्लादेश- नजमुल हुसैन शंटो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफीफ हुसैन, नुरुल हसन, मोसद्देक हुसैन, यासिर अली, तास्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और हसन महमूद।