AFG vs SL: श्रीलंका की अफगानिस्तान पर बड़ी जीत, 6 विकेट से हराया

0
480
T20 World Cup 2022 AFG vs SL live result Sri Lanka beat Afghanistan by 6 wickets

ब्रिस्बेन। AFG vs SL: T20 World Cup 2022 के अहम मुकाबले में धनंजय डिसिल्वा के शानदार अर्धशतक और वानिंदु हसरंगा की गेंदबाजी के बूते श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने अफगानिस्तान द्वारा दिए 145 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 9 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। श्रीलंका के लिए सबसे अधिक रन धनंजय डिसिल्व ने बनाए। डिसिल्वा 42 गेंदों में 66 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका के लिए सबवे अधिक 3 विकेट हरसरंगा ने लिए। मैच में हालांकि अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने जीत के लिए पूरा जोर लगाया लेकिन वो कोई कमाल नहीं कर सके।

AFG vs SL मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने चौकों से शुरूआत की लेकिन दूसरे ओवर में ही पथुम निसंका मुजीब उर रहमान की गेंद पर बोल्ड हो गए। निसंका 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद क्रीज पर आए धनंजय डिसिल्वा ने कुसल मेंडिस के साथ पारी को आगे बढ़ाया और मेंडिस ने कुछ बड़े शॉट भी खेले लेकिन पावर प्ले में श्रीलंका महज 28 रन ही बना सकी थी। अब श्रीलंकाई बल्लेबाज लय में आते दिख ही रहे थे कि रशीद खान ने श्रीलंका को एक और झटका दिया और कुसल मेंडिस को 25 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।

ENG vs NZ: सेमीफाइनल की जंग रोचक, इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रनों से पीटा

धनंजय डिसिल्वा ने खेली जिताऊ पारी

AFG vs SL मैच में मेंडिस के आउट होने के बाद अब डिसिल्वा ने श्रीलंकाई पारी को संभाला और मैच जिताऊ पारी खेली डिसिल्वा ने 36 गेेंदों में अर्धशतक जड़ा और पारी के अंत तक वे 42 गेंदों में 66 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी पारी में डिसिल्वा ने 6 चौके और 2 छक्के जड़े। आठवें ओवर के बाद ही डिसिल्वा ने कमान अपने हाथ में ली और चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी थी। हालांकि दूसरे छोर पर चरिथ असलंका 14वें ओवर में रशीद खान का शिकार हुए और बाउंड्री पर कैच थमा बैठे, असलंका ने 19 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए भानुका राजपक्षे ने डिसिल्वा का साथ दिया लेकिन 18वें ओवर में 18 रन बनाकर विकेटों के पीछे कैच दे बैठे।

अफगानिस्तान के लिए गुरबाज ने बनाए सर्वाधिक 28 रन

AFG vs SL मैच में इससे पहले अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 144 बन बनाए थे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान सलीमी जोड़ी ने अच्छी शुरूआत की और अफगानिस्तान को पहला झटका 7वें ओवर में लगा जब रहमतउल्लाह गुरबाज को लाहिरू कुमारा ने बोल्ड किया। गुरबाज 24 गेंद में 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए। अफगानिस्तान के लिए उस्मान गनी ने 27 और इब्राहिम जादरान ने 22 रन बनाए। नजीबुल्लाह जादरान ने 18, कप्तान मोहम्मद नबी ने 13 और गुलबदीन नायब ने 12 रनों का योगदान दिया। राशिद खान नौ और मुजीब उर रहमान एक रन बनाकर आउट हुए। अजमतुल्लाह ओमरजई तीन रन बनाकर नाबाद रहे।

हसरंगा ने 13 रन देकर झटके तीन विकेट

AFG vs SL मैच में श्रीलंकाई गेंंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने चार ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट लिए। लहिरू कुमारा ने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। कसुन रजीता और धनंजय डी सिल्वा को एक-एक सफलता मिली। हालांकि इस मैच में श्रीलंका की ओर से लचर फील्डिंग देखने को मिली। मिस फील्डिंग के साथ ही कप्तान सहित अन्य खिलाडिय़ों ने कुछ कैच भी छोड़े लेकिन अफगानिस्तान के बल्लेबाज इसका कोई बड़ा फायदा नहीं उठा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here