T20 World Cup 2022: आज दो मुकाबले, वेस्टइंडीज को जीतना ही होगा, जो हारा वो बाहर

0
272
T20 World Cup 2022 Do or Die Qualifying round Match WI vs IRE, SCO vs ZIM latest update

मेलबर्न। T20 World Cup 2022 के क्वालिफायर्स खेले जा रहे हैं। आज ग्रुप बी के 2 अहम मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला आयरलैंड और वेस्टइंडीज (WI vs IRE) के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा मुकाबला स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे (SCO vs ZIM) के बीच होगा। आज के मैचों का सीधा गणित है कि जो जीता वो सुपर 12 में जाएगा और जो हारा वो सीधे प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगा।

T20 World Cup 2022  के ग्रुप बी में सभी टीमों ने अपने एक-एक मैच जीते है और एक-एक मैच गंवाए भी हैं। नेट रन रेट के हिसाब से देखे तो फिलहाल स्कॉटलैंड पहले, जिम्बाब्वे दूसरे स्थान पर है। इसका मतलब आज जो टीम जीतेगी वे सुपर 12 में अपनी जगह सुनिश्चित करेगी। सभी टीमों के पास 2 अंक है तो सभी टीमों के लिए ये करो या मरो का मुकाबला है। दोनों मुकाबले होबार्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम में खेले जाएंगे।

IND vs PAK मुकाबले पर गहराया संकट, फैंस की उम्मीदों पर फिर सकता है ‘पानी’

चारों टीमों ने जीते है एक-एक मैच, बारिश बन सकती है वेस्टइंडीज के लिए खतरा

T20 World Cup 2022 के ग्रुप बी की विनर टीम यानी कि पहले नंबर पर रहने वाली टीम ही भारत के ग्रुप 2 में पहुंचेगी। वेस्टइंडीज, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे में दो टीमें अपने मैच जीतती हैं, वे सुपर-12 में पहुंच जाएगी। फिलहाल स्कॉटलैंड बेहतर नेट रन के चलते अंक तालिका में शीर्ष पर है, वहीं जिम्बाब्वे की टीम दूसरे नंबर पर है। यदि आज दोनों मैच बारिश के चलते रद्द हो जाते हैं, तो स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे सुपर 12 में पहुंच जाएंगे।

जिम्बाब्वे के खिलाफ जीतने के बाद वेस्टइंडीज की मजबूत वापसी

आज के दोनों मैच दिलचस्प होने वाले है। वेस्टइंडीज स्कॉटलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच 42 रनों से हार गई, लेकिन अपने अगले मैच में टीम ने जोरदार वापसी करते हुए जिम्बाब्वे को 31 रनों से हरा दिया। दो बार की चैंपियन टीम आज आयरिश टीम के खिलाफ अपने इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी। दूसरी ओर, आयरलैंड इस बार T20 World Cup 2022 में अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रही। टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला मैच 31 रनों से हार गई। वहीं दूसरे मैच में भले ही उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की लेकिन टीम परेशान होते नजर आई।

T20 World Cup 2022: यूएई के धमाके ने बदल दिए समीकरण, अब भारत से भिड़ेगा नीदरलैंड

T20 World Cup 2022  में WI vs IRE दोनों टीमें इस प्रकार है

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल।

वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, जॉनसन चाल्र्स, एविन लुईस, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), शमर ब्रूक्स, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओडियन स्मिथ, ओबेद मैककॉय।

SL vs NED: श्रीलंका ने नीदरलैंड को 16 रनों से हराकर सुपर 12 में जगह बनाई

स्कॉटलैंड-जिम्बाब्वे के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद

स्कॉटलैंड ने अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को 42 रन से हरा कर बड़ा उलटफेर कर दिया था। इस टीम ने सबको चौका दिया था लेकिन टीम अपना अगला मैच नहीं जीत सकी। टीम को अपने अगले मैच में आयरलैंड के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। आयरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए माइकल जोन्स ने 86 रन की शानदार पारी खेलते हुए होबार्ट के मैदान पर 176 का विशाल स्कोर खड़ा किया। दूसरी पारी में गेंदबाज अपना कमाल नहीं दिखा सके और मैच हार गए। स्कॉटिश टीम अपने आखिरी गु्रप मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ वापसी करने के लिए तैयार रहेगी। दूसरी ओर जिम्बाब्वे के लिए विश्वकप में 31 का फेर रहा है। टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मैच में आयरलैंड को 31 रनों से हरा दिया। लेकिन वे अपने अगले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 रन से हार गए।

ISSF World Championship 2022: रमिता बनी 10 मीटर राइफल शूटिंग में जूनियर विश्व चैम्पियन

T20 World Cup 2022 में SCO vs ZIM टीमें इस प्रकार है

स्कॉटलैंड: रिची बेरिंगटन (कप्तान), जॉर्ज मुन्से, माइकल जोन्स, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, जोश डेवी, सफ्यान शरीफ, ब्रैड व्हील।

जिम्बाब्वे: क्रेग एर्विन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here