AUS vs IRE: ऑस्ट्रेलिया ने बता दिया कौन है बॉस, आयरलैंड को 42 रनों से हराया

0
279
T20 World Cup 2022 AUS vs IRE Live Cricket Score Australia beat Ireland by 42 runs
Advertisement

ब्रिस्बेन। AUS vs IRE: T20 World Cup 2022 के अहम मैच में आखिरकार ऑस्ट्रेलिया ने बता ही दिया कि टी20 का बॉस कौन है। हालांकि आज का मुकाबला आयरलैंड जैसी कमोबेश कमजोर टीम के खिलाफ था लेकिन आयरलैंड के बल्लेबाज लोर्कन टकर ने इस मैच को रोमांचक बना दिया। लेकिन अंत में 42 रनों से जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा साबित कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड ने भरपूर संघर्ष किया लेकिन कंगारुओं की गेंदबाजी नहीं झेल सकी और पूरी टीम 18.1 ओवर में 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आयरलैंड की ओर से टकर ने शानदार बल्लेबाजी की और 48 गेंदों पर 71 रन बनाए।

ऐसे हुआ आयरलैंड के विकेटों का पतन

AUS vs IRE मैच में आयरलैंड का पहला विकेट दूसरे ओवर की आखिरी गेंंद पर गिरा और इसके बाद विकेटों का पतझड़ चल पड़ा। आयरलैंड के लिए तीसरा ओवर काफी खराब रहा। ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरा ओवर फेंकने आए ग्लेन मैक्सवेल ने दो विकेट चटका लिए। मैक्सवेल ने दूसरी ही गेंद पर स्टर्लिंग (11) को आउट किया। इसके बाद आखिरी गेंद पर हैरी टेक्टर (6) पवेलियन भेजा। इससे पहले दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर कमिंस ने बलबर्नी (6) को बोल्ड कर दिया था।

आयरलैंड का छठा विकेट गैरेथ डिलेनी के रूप में गिरा जो मैक्सेवल को एक आसान कैच थमा बैठे। आयरलैंड ने छठां विकेट मार्क ऐडेयर के रूप में गंवाया, ऐडेयर एडम जम्पा की गेंद पर स्टम्प आउट हो गए। इसके बाद फिओन हैंड 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अब तक आयरलैंड 14.2 ओवर में 8 विकेट खोकर 103 रन ही बना सकी थी। नौवें विकेट के तौर पर बैिरी मैकार्थी 3 रन ही बना कर अपना कैच थमा बैठे। आखिरी विकेट लिटिल के तौर पर गिरा जो रन आउट हो गए।

ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को दिया था 180 रनों का लक्ष्य

AUS vs IRE मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड के सामने 180 रन का लक्ष्य रखा। निर्धारित 20 ओवर में कंगारू टीम ने पांच विकेट खोकर 179 रन बनाए। कप्तान फिंच ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस ने 35 और मिशेल मार्श ने 28 रन की पारी खेली। आयरलैंड के लिए मैकार्थी ने तीन और जोशुआ लिटिल ने दो विकेट लिए। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है। डेविड वॉर्नर सात गेंदों में तीन रन बनाकर आउट हो गए, मैकार्थी की गेंद पर मार्क अडायर ने उनका कैच पकड़ा।

मिशेल मार्श और ऐराने फिंच की जोड़ी ने संभाली पारी

AUS vs IRE मैच में इसके बाद क्रीज पर मिशेल मार्श आए, उन्होंने एरोन फिंच के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। इन दोनों ने टीम का स्कोर 60 रन तक पहुंचाया, इस मैच में मिशेल मार्श विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्कों के साथ 127 की स्ट्राइक रेट से 28 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि मैक्सवेल 9 गेंदों में 1 छक्के के साथ 13 रन बनाकर जोशुआ लिटिल का शिकार बने। इसके बाद क्रीज पर आए मार्कस स्टोइनिस और उन्होंने आते ही अपने बल्ले से तहलका मचा दिया। स्टोइनिस चौके और छक्कों की जड़ी लगा दी।

कप्तान ऐरोन फिंच ने ठोका दमदार अर्धशतक

AUS vs IRE मैच में एरोन फिंच ने शुरू से ही गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। फिंच ने 5वें ओवर की चौथी गेंद पर लॉग ऑन के उपर से एक धमाकेदार छक्का जड़ दिया, ये गेंद सीधा स्टेडियम में जाकर गिरी। इसके बाद फिंच नहीं रूके और उन्होंने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर साइड स्क्रीन के उपर से एक शानदार छक्का जड़ डाला। फिंच ने इस मैच में 44 गेंदों में 63 रन बनाए, फिंच ने इस पारी में 5 चौके और तीन छक्के भी ठोके।

Suryakumar Yadav कर गए धमाल, दो घंटे भी नहीं टिका रिजवान का रिकॉर्ड

मार्कस स्टोइनिस ने भी जोड़े ताबड़तोड़ रन

AUS vs IRE मैच में फिंच के आउट होने के बाद टिम डेविड ने स्टोइनिस के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। टीम को पांचवा झटका मार्कस स्टोइनिस के रूप में लगा, स्टोइनिस 25 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रन बनाकर जोशुआ लिटिल का शिकार बने। इस मैच में टिम डेविड ने 10 गेंदों में 15 और मैथ्यू वेड ने 3 गेंदों में 7 रन बनाए। इसके साथ ही नीदरलैंड के लिए बैरी मैकार्थी ने 3 और जोशुआ लिटिल ने 2 विकेट अपने नाम की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here