दुबई। T20 World Cup 2021: पहले मैच में ही पाकिस्तान के खिलाफ अप्रत्याशित हार झेलने वाली टीम इंडिया को आज न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने दूसरे मुकाबले में नई रणनीति के साथ उतरना होगा। हार्दिक पांड्या को खिलाने का दाव नहीं चला, वहीं गेंदबजा भी बेअसर साबित हुए। लिहाजा अब सोचना ये होगा कि प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव हो सकते हैं। टीम प्रबंधन इस विषय पर गंभीर है और यही कारण है कि कुछ खिलाड़ी इस मैच में अंतिम एकादश से बाहर हो सकते हैं।
Aus vs Eng T20 world cup 2021: बटलर के दम पर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को धोया
बात करें बदलाव की तो दो खिलाड़ी इस मैच से बाहर हो सकते हैं, ये हैं हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार। हार्दिक को बतौर बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ उतारा गया लेकिन वो अंतिम ओवर्स में तेजी से रन नहीं बना सके। बल्कि चोटिल और हो बैठे। हार्दिक को खिलाने के लिए ईशान किशन को बाहर बैठाया गया, जो इस समय जबर्दस्त फॉर्म में खेल रहे हैं। इसी तरह गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को खिलाया जा सकता है। शार्दुल ना सिर्फ आईपीएल में शानदार गेंदबाजी करते रहे हैं। बल्कि आखिरी ओवर्स में बड़े शॉट भी खेलने की क्षमता रखते हैं।
IND vs NZ 2021: सेमीफाइनल के लिए अहम मुकाबला, भारत के लिए करो या मरो के हालात
एक तीसरा अहम बदलाव आर अश्विन के रूप में देखने को मिल सकता है। पिछले मुकाबले में अश्विन को नहीं खिलाया गया था। लेकिन अब न्यूजीलैंड के खिलाफ अश्विन टीम का हिस्सा हो सकते हैं। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज तेज गेंदबाजी को आसानी से खेलते हैं। यही कारण है कि एक स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर अश्विन टीम में हो सकते हैं। ऐसे में वरूण चक्रवर्ती को बाहर बैठना पड़ सकता है।
T20 WC SL vs SA Live: साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 4 विकेट से दी मात
T20 World Cup 2021: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर या भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती या आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी