नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) की हैमस्ट्रिंग में सुधार है और वह T20 World Cup 2021 से पहले भारत के खिलाफ बुधवार को खेले जाने वाले अभ्यास मैच में फिर से गेंदबाजी करने के लिए तैयार हो सकते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान हैमस्ट्रिंग के चलते उन्हें दरकिनार कर दिया गया था और प्रतियोगिता में लौटने के बाद उन्होंने सिर्फ बल्लेबाजी की। वहीं, सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वार्म-अप मैच में स्टोइनिस ने गेंदबाजी नहीं की।
T20 world cup के लिए महज 12 साल की Rebecca Downie ने डिजाइन की इस देश की जर्सी
अगले मैच में करूंगा गेंदबाजी- Marcus Stoinis
T20 World Cup 2021 में सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अबू धाबी में खेले गए वार्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर Marcus Stoinis ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मैच में उन्होंने 23 गेंदों पर 28 रन बनाए। इस दौरान वह अपनी फिटनेस के लेकर काफी उत्साहित नजर आए। मैच के बाद उन्होंने अपनी हैमस्ट्रिंग के बारे में कहा, मैंने आज रात गेंदबाजी नहीं की, लेकिन यह बहुत अच्छी तरह से ठीक हो रही है, मुझे लगता है कि यह सही रास्ते पर है,मुझे लगता है शायद मैं अगले मैच में गेंदबाजी करूंगा।
AUS Open 2022 में Novak Djokovic के खेलने को लेकर स्थिति साफ नहीं
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी को मिलेगी मजबूती
Marcus Stoinis के गेंदबाजी करने से ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग मजबूत होगी। कंगारुओं की विश्व कप टीम में पहले से ही मिशेल मार्श समेत चार अनुभवी गेंदबाज मौजूद हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में मार्श महंगे साबित हुए और चार ओवर में 53 रन दिए थे। इस दौरान वह एक भी विकेट नहीं ले पाए।
T20 World Cup 2021: बाबर आजम की खेलभावना ने जीता दिल
भारत के खिलाफ अबूधाबी में अभ्यास मैच खेलेगी ऑस्टे्लियाई टीम
अभ्यास मैच में पांचवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे Marcus Stoinis ने स्टीव स्मिथ के साथ 48 रनों की पार्टनरशिप की। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वार्म-अप मैच में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम में वे सभी खिलाड़ी शामिल थे जो बीते कुछ दौरों पर टीम के साथ नहीं गए। मैच के बाद स्टोइनिस ने कहा, मुझे लगता है कि यह एक अच्छी शुरुआत है। उनके अनुसार, हम स्पष्ट रूप से कुछ समय के लिए एक साथ नहीं खेले हैं, इसलिए पहले जीत हासिल करना अच्छा था। ऑस्ट्रेलिया की टीम टी-20 विश्व कप में अपना पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने से पहले बुधवार को भारत के विरुद्ध अबू धाबी में अभ्यास मैच खेलेगी।