दुबई। T20 World Cup 2021 में पाकिस्तान से मिली हार के बाद इंडियंस फैंस बेहद नाराज हैं। और इस नाराजगी का सबसे बड़ा शिकार होना पड़ा भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को। सोशल मीडिया पर शमी के खिलाफ बेहद अपमानजनक टिप्पणियां की गईं। यह सिलसिला 2 दिनों तक चलता रहा लेकिन अब इस हरकत पर फेसबुक ने बड़ा एक्शन लिया है। फेसबुक ने ऐसी सभी अपमानजक टिप्पणियों को हटाना शुरू कर दिया है और ऐसा करने वालों को चेतावनी भी जारी की गई है।
T20 World Cup 2021: स्कॉटलैंड पर जीत में अफगानिस्तान ने बना डाले ये रिकॉर्ड
दरअसल, T20 World Cup 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम महज 151 रन ही बना सकी। जवाब में पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट खोए 152 रन बनाकर मैच जीत लिया। कोई भी भारतीय गेंदबाज विकेट नहीं ले सका। इसके बाद से इंडियन फैंस जबर्दस्त भड़के हुए हैं। और उन्होंने अपनी सबसे ज्यादा भड़ास फेसबुक पर मोहम्मद शमी के खिलाफ निकाली। कई यूर्जस ने तो शमी को एजेंट तक करार दे दिया। हालांकि बड़ी संख्या में ऐसे लोग और क्रिकेटर्स भी रहे जिन्होंने तत्काल ऐसी अपमानजनक टिप्पणियों पर नाराजगी जताई और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शमी के सपोर्ट में खड़े हुए।
T20 World Cup 2021, WI vs SA: जो हारा उसका आगे का सफर मुश्किल
अब इस मामले में फेसबुक का कहना है कि वह अपने प्लेटफॉर्म का उपयोग किसी के लिए भी अभद्र भाषा के इस्तेमाल के लिए नहीं होने देगी। साथ ही उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना जारी रखेगी, जो इसके सामुदायिक मानकों का उल्लंघन करते पाए गए हैं। फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि किसी के साथ भी इस तरह का दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए और हम नहीं चाहते कि ऐसा फेसबुक पर हो। हमने भारतीय क्रिकेटर के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणियों को हटाने का काम तुरंत शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि फेसबुक के पास कई ऐसे उपकरण हैं जो इस तरह की अभद्र भाषा की पहचान कर सभी को सुरक्षा प्रदान करते हैं।
T20 World Cup: ICC ने श्रीलंका और बांग्लादेश के इन खिलाड़ियों पर ठोका जुर्माना
समर्थन में उतरे सचिन-सहवाग
मोहम्मद शमी पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले तक वो हालिया दौर में भारत के सबसे सफल गेंदबाज भी हैं। इसके बावजूद पाकिस्तान की हार के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। उनके प्रदर्शन को उनके धर्म से जोड़ दिया गया और उन्हें एजेंट तक करार दे दिया गया। इन शर्मनाक टिप्पणियों के बाद सेलीब्रिटीज ने शमी के समर्थन में मोर्चा संभाला। खुद भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग सहित मौजूदा खिलाड़ी शमी के समर्थन में खड़े नजर आए और खुलकर उनका बचाव किया।