T20 World Cup 2021: इंडीज की हार से निराश इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

0
586
Advertisement

दुबई। T20 World Cup 2021 में लगातार तीसरा मैच हारकर वेस्टइंडीज़ की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इस करारी हार से निराश इंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ब्रावो ने साफ कर दिया है कि वो इस वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे। इससे पहले भी ब्रावो ने 2019 में अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। लेकिन उन्होंने वापसी की। उनका कहना था कि अपनी टीम को टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने के लिए वो वापसी कर रहे हैं।

ब्रावो ने अभी तक खेले गए सातों टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट खेली है। 2012 और 2016 में वेस्टइंडीज को चैंपियन बनाने में ब्रावो का भी अहम योगदान था।

Australia Vs Bangladesh: 38 गेंदों में उतार दी ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश की खुमारी

हार से निराश दिखे ब्रावो

श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद ब्रावो ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरा समय आ गया है. मेरा काफी अच्छा करियर रहा. मैंने 18 साल तक वेस्टइंडीज़ के लिए क्रिकेट खेली। मेरे क्रिकेट करियर में कुछ उतार-चढ़ाव भी रहे। मैं इस क्षेत्र और कैरेबियाई लोगों का इतने लंबे समय तक प्रतिनिधित्व करने के लिए बहुत आभारी हूं। मुझे इस बात का गर्व है कि हमलोग विश्व मंच पर अपनी अलग छाप छोड़ने में कामयाब रहे।

युवाओं को करेंगे प्रमोट

ब्रावो के मुताबिक आगे भविष्य में वो युवा क्रिकेटरों को आगे लाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं युवा खिलाड़ियों के साथ जो भी अनुभव और जानकारी है, उसे देने की कोशिश करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि सफेद गेंद के प्रारूप में वेस्टइंडीज क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है और हमारे लिए ये महत्वपूर्ण है कि हम लोगों का समर्थन करते रहें और उन्हें प्रोत्साहित करते रहें।’

T20 World Cup 2021: न्यूजीलैंड ने यूं फंसाया भारत की सेमीफाइनल एंट्री में रोडा

वेस्टइंडीज का सफर T20 World Cup 2021 में खराब

वेस्टइंडीज़ को T20 World Cup 2021 में 3 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद कप्तान पोलार्ड ने कहा कि उनका फिलहाल रिटायरमेंट का कोई इरादा नहीं है। हार के बाद ब्रावो बेहद निराश दिखे। उन्होंने कहा, ‘हमें वर्ल्ड कप में इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी। इसके लिए हमें दुखी होने की जरूरत नहीं है। ये काफी मुश्किल टूर्नामेंट था। हमें अपना सिर ऊंचा रखा चाहिए।

Rohit Sharma ने T20 World Cup 2021 में अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड

ब्रावो का शानदार करियर

ब्रावो ने साल 2004 में वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू किया था। इसके बाद से वो लगातार क्रिकेट खेल रहे थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम 6 हज़ार से ज्यादा रन हैं। साथ ही उन्होंने वनडे में 199 और टेस्ट में 86 विकेट लिए। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने कुल 78 विकेट लिए। साल 2013 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए उन्होंने सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here