अबु धाबी। T20 World Cup 2021 के 27वें मैच में अफगानिस्तान ने नामीबिया को 62 रनों से शिकस्त दे दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। जवाब में नामीबिया की टीम 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 98 रन ही बना सकी। अफगानिस्तान के लिए हामिद हसन ने सिर्फ 9 रन देकर 3 विकेट झटके। जबकि नवीन उल हक ने 26 रनों पर 3 और गुलबदीन नईब ने 19 रनों पर 2 विकेट झटके।
Tokyo Olympics: नीरज चोपड़ा-सुमित अंतिल को मिला XUV 700 का गोल्ड एडिशन
161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा जब नवीन उल हक ने क्रेग विलियम्स को एक रन पर चलता किया। दूसरी सफलता अफगानिस्तान को नवीन ने ही दिलाई, जब उन्होंने अपने दूसरे ओवर में माइकल वैन लिंगेन को 11 रन पर हमीद के हाथों कैच आउट कराया। तीसरा झटका नामीबिया को गुलबदीन ने दिया, जब उन्होंने लोटी इटन को 14 रन पर आउट किया।
अफगानिस्तान की पारी
टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को पहला झटका 53 रन के कुल स्कोर पर लगा, जब हजरतुल्लाह जजई 27 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट जेजे स्मिट को मिला। अफगान टीम को दूसरा झटका रहमनुल्लाह गुरबाज के तौर पर लगा, जो 4 रन के निजी स्कोर पर लोटी ईटन का शिकार बने। उन्होंने गुरबाज को lbw आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए असगर अफगान आए, जो अपना आखिरी मैच खेलने उतरे।
T20 World Cup: न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा रहा है कोहली की कप्तानी का रिकॉर्ड, क्या आज बचाएंगे लाज
तीसरा झटका अफगानिस्तान को मोहम्मद शहजाद के रूप में लगा जो 33 गेंदों पर 45 रन की पारी खेलकर रुबेन की गेंद पर स्कोल्ट्ज के हाथों कैच आउट हुए। नामीबिया को चौथी सफलता नजीबुल्लाह जादरान के तौर पर मिली, जो 11 गेंदों में 7 रन बनाकर लोटी ईटन का शिकार बने। उन्होंने जादरान को lbw आउट किया। पांचवां विकेट अफगानिस्तान का असगर अफगान के रूप में गिरा, जो अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे थे। उन्होंने 23 गेंदों पर 31 रन बनाए। उनको ट्रुंपलमैन ने आउट किया।
T20 World Cup: Haris Rauf ने बना दिया स्पीड का शानदार रिकॉर्ड
T20 World Cup 2021: अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन
हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमनुल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), असगर अफगान, गुलबदीन नईब, राशिद खान, करीम जनत, नवीन उल हक और हमीद हसन।
T20 World Cup 2021: नामीबिया की प्लेइंग इलेवन
क्रेग विलियम्स, जैन ग्रीन (विकेटकीपर), गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), डेविड वीस, माइकल वैन लिंगेन, जेजे स्मिट, जैन फ्रीलिंक, पिकी या फ्रांस, जैन निकोल लोफ्टी-ईटन, रुबेन ट्रुपेलमान और बेरनार्ड स्कोल्ट्ज।