नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप (T20 WC) में शुक्रवार को वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपने शुरुआती दो-दो मैच हार चुकी हैं। इनका सेमीफाइनल में पहुंचना पहले ही मुश्किल हो चुका है। इस मुकाबले में हारने वाली टीम पूरी तरह से अंतिम-4 में पहुंचने की होड़ से बाहर हो जाएगी। इसीलिए दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मैच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।
T20 world cup: भारत के लिए पाकिस्तान से भी बड़ा खतरा न्यूजीलैंड, जानिए वजह
चोटिल ओबेड की जगह जेसन होल्डर को जोड़ा
मैच से पहले वेस्टइंडीज को बड़ा झटका भी लगा है। वेस्टइंडीज ने चोटिल ओबेड मकॉय के स्थान पर पूर्व कप्तान जेसन होल्डर को टीम में जोड़ा है। ICC की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने होल्डर को मकॉय की जगह लेने की अनुमति दी है। पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ मकॉय को पैर की उंगली में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उनको पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। होल्डर, जो रिजर्व खिलाड़ी थे, वह गुरुवार को टीम के बाकी सदस्यों के साथ जुड़े।
French Open: लोह कीन येव को हराकर लक्ष्य सेन तीसरे दौर में पहुंचे
लगातार दो मैच में हारीं डिफेंडिंग चैंपियन की टीम
T20 WC में अब तक वेस्टइंडीज टीम खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है। पहले मैच में इंग्लैंड द्वारा 55 रन पर सिमटजाने के बाद कैरेबियन टीम से उलटफेर की उम्मीद थी लेकिन एक छोर पर लेंडल सिमंस की धीमी पारी ने उन्हें इतना पीछे धकेल दिया कि वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। उस मैच में आठ विकेट की उस हार ने गत चैंपियन टीम के सेमीफाइनल में जाने की राह को मुश्किल बना दिया है।
T20 World Cup 2021: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, न्यूजीलैंड के खिलाफ बॉलिंग करेगा ये गेंदबाज !!
बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने अब तक किया निराश
बांग्लादेश के लिए भी बल्लेबाजी बड़ी समस्या रही है। इंग्लैंड के ख़िलाफ मैच में टीम 124 रन ही बना पाई। श्रीलंका के ख़िलाफ बांग्लादेश ने 170 रन जरूर बनाए लेकिन स्तरहीन गेंदबाजी और कमजोर फील्डिंग की वजह उन्हें लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। एक और हार इस वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के आगे जाने के रास्ते बंद कर देगी।











































































