T20 WC 2026 के लिए सभी टीमें तय, 20वें स्थान पर इस टीम की एंट्री

295
T20 WC 2026 all 20 teams final for tournament, uae claims last spot, latest sports update
Advertisement

नई दिल्ली। T20 WC 2026: टी20 वर्ल्ड कप का अगला संस्करण साल 2026 की शुरुआत भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। इस मेगा टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें कुछ के नाम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से तय हो गए थे, वहीं बाकी क्वालीफायर राउंड के जरिए अपनी जगह बना रही थी।

वहीं ईस्ट-एशिया पेसेफिक क्वालीफायर 2025 से तीन टीमों के नाम तय होने थे, जिसमें 15 अक्टूबर को नेपाल और ओमान ने जहां अपनी जगह पक्की कर ली थी, जिसके बाद कुल 19 टीमों के नाम तय हो गए थे तो वहीं अब यूएई ने भी मेगा टूर्नामेंट के लिए अपनी जगह बना ली है, जिसके साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेने वाली सभी 20 टीमों के नाम तय हो चुके हैं।

यूएई ने जापान को मात देने के साथ पक्की की अपनी जगह

ईस्ट-एशिया पेसेफिक क्वालीफायर 2025 में 16 अक्टूबर को सुपर सिक्स में यूएई और जापान की टीम के बीच में अल-अमरात क्रिकेट ग्राउंड में मुकाबला खेला गया। इस मैच में यूएई की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, जिसके बाद उन्होंने जापान की टीम को 20 ओवर्स में 116 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया।

ऑस्ट्रेलिया दौरा: यूएई पहुंचे कोच रवि शास्त्री

यूएई की तरफ से टारगेट का पीछा करते हुए अलिशान शर्फू और कप्तान मुहम्मद वसीम ने शानदार शुरुआत की जिसमें दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी देखने को मिली। इसके दम पर यूएई की टीम ने जहां टारगेट को 12.1 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया तो वहीं उन्होंने T20 WC 2026 के लिए भी अपनी जगह पक्की कर ली।

ICC Women’s WC: ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में, भारत की मुश्किलें बढ़ी, ये टीमें लगभग बाहर

ये हैं सभी 20 टीमों के नाम

इस तरह T20 WC 2026 के लिए क्वालीफाई करने वाली 20 टीमों में मेजबान भारत और श्रीलंका के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान, नेपाल, ओमान, यूएई, इटली, नीदरलैंड, नामीबिया, अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड की टीम शामिल है। टूर्नामेंट फरवरी-मार्च में अगले साल खेला जाएगा।

आईसीसी का अगला लक्ष्य अब टूर्नामेंट के शेड्यूल फाइनल करने पर होगा, क्योंकि सभी 20 टीमों की ऐलान हो चुका है। इस बार भी टूर्नामेंट का फॉर्मेट वही है, जो पिछले साल रखा गया था। पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप बनेंगे और उनमें से 2-2 टीमों को सुपर 8 में जगह मिलेगी। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला जाएगा।

Share this…