T20 WC 2024: बीसीसीआई नहीं चाहता विराट खेले वर्ल्ड कप, ईशान किशन को तरजीह!

0
100
T20 WC 2024 bcci considering Ishan Kishan over virat kohli for aggressive number 3 role, reports
Advertisement

मुंबई। T20 WC 2024: विराट कोहली ने भारत को वनडे वर्ल्ड कप 2022 के पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अहम पारी खेल जीत दिलाई थी। उस पारी को देख कई दिग्गजों ने कहा था कि कोहली के अलावा ऐसा कोई नहीं कर सकता था। लेकिन, अब सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वेस्टइंडीज़ और अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 से विराट कोहली का पत्ता कट सकता और टीम इंडिया नंबर तीन पर ईशान किशन को मौका दे सकती है।

IND vs SA: कई कप्तान आए और गए..नहीं जिता सके द. अफ्रीका में टेस्ट सीरीज; इस बार होगा कमाल!

तीसरे स्थान के लिए ईशान पहली पसंद

ईशान किशन ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाने जाते हैं, जिसके चलते उन्हें विराट कोहली की जगह T20 WC 2024 में नंबर तीन पर मौका मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई और सिलेक्टर टी20 टूर्नामेंट में नंबर तीन के लिए ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो शुरुआत से ही विरोधी टीम के गेंदबाज़ों पर हावी हो सके। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या वाकई विराट कोहली का को ड्रॉप किया जाता या नहीं।

T20 World Cup 2024: ICC ने जारी किया नया लोगो, मेजबान के सम्मान में बनाया डिजाइन

हालांकि कप्तान के रूप में रोहित ही पहली पसंद

कुछ रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि T20 WC 2024 में विराट कोहली का चयन इस बात भी निर्भर करेगा कि वो उससे पहले खेले जाने वाले आईपीएल 2024 में कैसा प्रदर्शन करते हैं। वहीं दूसरी और मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई चाह रही है कि 2024 में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कप्तानी करें। हालांकि अभी इन सारी चीजों को लेकर किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

PAK vs AUS PM XI: पाकिस्तान के नए कप्तान ने कर दिया कमाल, ऑस्ट्रेलिया में जड़ दिया दोहरा शतक

हालांकि टी20 में विराट के मुकाबले ईशान कहीं नहीं टिकते

ईशान किशन की बात करें तो उन्होंने अब तक अपने करियर में 32 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 32 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 25.67 की औसत और 124.37 की औसत से 796 रन बना लिए हैं। वहीं दूसरी ओर विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने फॉर्मेट के 115 मैचों की 107 पारियों में 4008 रन बना लिए हैं। लेकिन, T20 WC 2024 के लिए बोर्ड की पसंद अब क्रिकेट प्रशंसकों को हैरान करने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here