T-20 World Cup 2022: शमी ऑस्ट्रेलिया रवाना, रिप्लेस्मेंट पर अब भी संशय

0
275
T-20 World Cup 2022 Mohammed Shami departs for Australia, may include team india
Advertisement

बेंगलुरू। T-20 World Cup 2022: राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से फिट होने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं। शमी ने सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी रवानगी की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से फैंस को बताया है कि वह टी-20 विश्कप के लिए ब्रिस्बेन की फ्लाइट में उड़ान भर चुके हैं। शमी ने ये फ्लाइट बेंगलुरु में पकड़ी।

दरअसल, जसप्रीत बुमराह के चाटिल होकर T-20 World Cup 2022 से बाहर होने के बाद टीम मैनेजमेंट से लेकर फैंस तक शमी के जल्द ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया से जुड़ने का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में फ्लाइट में बैठे उनकी रवानगी की तस्वीरें भारतीय क्रिकेट के लिए फिलहाल सुकून पहुंचाने वाली हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले सके। इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज से भी उन्हें बाहर बैठना पड़ा। T-20 World Cup 2022 के लिए भारत के रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल शमी को मैच प्रैक्टिस का मौका भी नहीं मिला।

Women’s Asia Cup सेमीफाइनल में आज टीम इंडिया से भिड़ेगी थाईलैंड

सिराज और शार्दुल ठाकुर भी जल्दी ही टीम से जुड़ेंगे

मोहम्मद शमी के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को भी ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम से जुड़ने के लिए कहा गया है। बता दें कि दीपक चाहर पीठ की चोट के कारण T-20 World Cup 2022 से बाहर हो चुके हैं। चाहर स्टैंडबाय खिलाडिय़ों में शामिल थे और माना जा रहा था जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में उन्हें मेन स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है लेकिन वह आस्ट्रेलिया नहीं जा सकेंगे। लिहाजा सीनियर सेलेक्टर्स ने शमी, सिराज और ठाकुर को टीम से जुडऩे के लिए कहा है।

AUS vs ENG: दूसरा टी-20 भी हारा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड का सीरीज पर कब्जा

तीनों गेंदबाजों में से किसी एक को मिलेगी अंतिम 15 में जगह

T-20 World Cup 2022 में इन तीनों तेज गेंदबाजों में से कोई एक 15 सदस्यीय टीम में बुमराह की जगह लेगा। भारत के पास बुमराह की जगह नए खिलाड़ी का चयन करने के लिए 15 अक्टूबर तक का समय है और इसलिए टीम मैनेजमेंट इन तीनों तेज गेंदबाजों की फिटनेस को ऑस्ट्रेलिया में जांचना चाहता है। शमी अपने अनुभव के कारण टीम में जगह बनाने की दौड़ में सबसे आगे हैं लेकिन सिराज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में समाप्त हुई वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था जिसमें उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। सिराज ने तीन मैचों में पांच विकेट लिए थे लिहाजा उन्हें इस रेस से बाहर समझना जल्दबाजी हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here