Syed Mushtaq Ali Trophy: शाहरुख खान ने छक्का लगाकर तमिलनाडु को दिलाई ट्रॉफी

0
435
Advertisement

नई दिल्ली। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021-22 ( Syed Mushtaq Ali Trophy) का फाइनल मुकाबला सोमवार को तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच खेला गया। इस खिताबी मुकाबले में शाहरुख खान (नाबाद 33 रन) की मैच विनिंग पारी के दम पर डिफेंडिंग चैंपियन तमिलनाडु ने कर्नाटक को 4 विकेट से शिकस्त देकर खिताब हासिल कर लिया। तमिलनाडु की टीम ने लगातार दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने नाम की है। टीम ने अब तक कुल तीसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।

Rohit Sharma ने बनाया ये विश्व रिकॉर्ड, साथ ही विराट का भी रिकॉर्ड तोड़ा

तमिलनाडु ने रचा इतिहास, अब तक कुल तीसरी बार जीती ट्रॉफी

इस शानदार जीत के साथ ही ​तमिलनाडु की टीम सबसे ज्यादा बार Syed Mushtaq Ali Trophy जीतने वाली टीम बन गई है। तमिलनाडु को अंतिम गेंद पर मैच जीतने के लिए पांच रन बनाने थे और शाहरुख ने छक्का लगाकर टीम को चैंपियन बना दिया। कर्नाटक ने अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 151 रन का स्कोर बनाया, जिसे ​तमिलनाडु ने अंतिम गेंद पर छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: तमिलनाडु और कर्नाटक में खिताबी टक्कर आज, 

शाहरुख का कमाल, छक्के के साथ दिलाई जीत 

तमिलनाडु की तरफ से शाहरुख ने 15 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के लगाए। उनके अलावा एन जगदीशन ने सबसे ज्यादा 41 रन की पारी खेली। उन्होंने 46 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का जड़ा। उनके अलावा हरि निशांत ने 23, कप्तान विजय शंकर ने 18, साई सुदर्शन ने नौ और संजय यादव ने पांच रन बनाए। तमिलनाडु को अंतिम तीन ओवर में 36 रन बनाने थे और उसके हाथ में छह विकेट बाके थे, लेकिन हिटर शाहरुख ने टीम को छक्का जड़कर जीत दिला दी। कर्नाटक के लिए केसी करियप्पा ने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाए। उनके अलावा प्रतीक जैन, वी. पाटिल और करुण नायर ने एक-एक विकेट हासिल किए।

Football : EPL में टोटैनहैम, रीयाल मैड्रिड और इंटर मिलान ने दर्ज की जीत

कर्नाटक ने 151 रन बनाए

इससे पहले, कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 151रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए अभिनव मनोहर ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली। उन्होंने 37 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए। उनके अलावा प्रवीण दुबे ने 25 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के के सहारे 33, करुण नायर और जे सचित ने 18-18 जबकि शरत बीआर ने 16 रन का योगदान दिया। कप्तान मनीष पांडे ने 13 रन बनाए।  तमिलनाडु के लिए साई किशोर ने चार ओवर में केवल 12 रन देते हुए तीन विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा संदीप वॉरियर, संजय यादव और टी नटराजन ने एक-एक विकेट लिए। हालांकि नटराजन काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने चार ओवर में 44 रन खर्च किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here