Syed Mushtaq Ali Trophy: बिहार के खिलाफ ये हो सकते हैं Rajasthan के मैच विनर

0
1095
Advertisement

Rajasthan और बिहार के बीच आज होगा टूर्नामेंट का चौथा क्वार्टर फाइनल

अहमदाबाद। syed mushtaq ali trophy में आज Rajasthan बिहार के खिलाफ अपना क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेलने उतरेगा। लीग चरण में जहां राजस्थान 4 जीत और 1 हार के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है। वहीं बिहार की टीम लीग चरण का एक भी मैच नहीं हारी है। हालांकि राजस्थान के लिए सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि हर मैच में उसका एक नया खिलाड़ी मैच विनर बनकर उभरा है। टीम की बल्लेबाजी संतुलित है और गेंदबाज काफी लय में हैं।

Syed Mushtaq Ali Trophy: हिमाचल को हरा सेमीफाइनल में Tamil Nadu

लीग चरण में Rajasthan और बिहार के दो-दो खिलाड़ी ही ऐसे रहे, जिन्होंने अपने रनों का आंकड़ा 100 रनों के पार किया हो। राजस्थान के लिए अंकित लांबा टाॅप स्कोरर रहे। जिन्होंने 5 मैचों में 160 रन बनाए। जबकि कप्तान अशोक मेनारिया ने 115 रन बनाए हैं। लेकिन टीम इन दोनों खिलाड़ियों पर ही निर्भर नहीं रही है। बल्लेबाजी में जरूरत पड़ने पर अर्जित गुप्ता ने टीम को एक मैच जिताया है और उप कप्तान महिपाल लोमरोर कभी भी किसी भी टीम के गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ने की क्षमता रखते हैं।

IND vs ENG: पहले टेस्ट में स्पिन तिकड़ी उतार सकता है भारत

ऐसे में आज Rajasthan के बल्लेबाजों को संभलकर खेलने की जरूरत है। महिपाल लोमरोर ने एक अर्द्धशतक भले ही लगाया हो, लेकिन वो लंबी पारी नहीं खेल पाए हैं। लेकिन टीम के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज होने के कारण आज के नाॅकआउट मैच में टीम को उनसे काफी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

गेंदबाजी में राजस्थान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। राहुल चाहर लीग चरण में राजस्थान के टाॅप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 5 मैचों में 11 विकेट झटके हैं। लेकिन उन्हें राहुल बिश्नोई और अनिकेत चैधरी का बेहतरीन साथ मिला है। यही Rajasthan का प्लस पाॅइंट है। टीम की गेंदबाजी शानदार है। और तीनों ही गेंदबाजों ने जबर्दस्त गेंदबाजी की है। ऐसे में आज के मैच में भी टीम को इनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: कर्नाटक को हरा सेमीफइनल में Punjab

बिहार की बल्लेबाजी प्रभावी नहीं
बिहार की बल्लेबाजी टूर्नामेंट में खास प्रभावित नहीं कर पाई है। लीग मैचों में टीम के सबसे सफल बल्लेबाज एसएस राठौड़ रहे हैं। जिन्होंने 5 मैचों में 142 रन बनाए हैं। इनके अलावा सिर्फ एमके महरोर ही लीग मैचों में अपने कुल रनों का आंकड़ा 100 रनों तक पहुंचा सके हैं। लीग मैचों में बिहार की तरफ से सिर्फ दो अर्द्धशतक लगे हैं। लेकिन गेंदबाजी में बिहार के लिए आशुतोष अमन ने शानदार गेंदबाजी की है। अमन ने लीग स्टेज के 5 मैचों में कुल 14 विकेट झटके हैं। ऐसे में Rajasthan के गेंदबाजों को अमन से विशेष सावधान रहने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here