Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: मुंबई-हिमाचल के बीच होगा ऐतिहासिक फाइनल

0
230
Syed Mushtaq Ali Trophy 2022 Final match to be played Mumbai vs Himachal Pradesh
Advertisement

कोलकाता। Syed Mushtaq Ali Trophy टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार मुंबई ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। अब फाइनल में मुंबई का मुकाबला हिमाचल प्रदेश से होगा। दोनों ही सेमीफाइनल गुरुवार को खेले गए जिसमें देर शाम अंजिक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई ने इस पूरे सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई। मुंबई ने दूसरे सेमीफाइनल मैच में विदर्भ को हराते हुए ये सफलता हासिल की तो वहीं इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में हिमाचल ने पंजाब को हराकर फाइनल में जगह बनाई। मुंबई टीम की जीत में श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी साथ ही पृथ्वी शॉ व सरफराज खान की छोटी, लेकिन तेज पारी का बड़ा योगदान रहा।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई का सामना विदर्भ के साथ हुआ। विदर्भ ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जीतेश शर्मा की 46 रन जबकि अक्षय वानखेड़े की 34 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया। मुंबई की तरफ से शम्स मुलानी ने तीन जबकि तुषार देशपांडे व शिवम दूबे ने दो-दो सफलता अर्जित की। मुंबई को जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन इस टीम ने श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शा व सरफराज खान की पारी के दम पर 16.5 ओवर में 5 विकेट पर 169 रन बनाते हुए मैच को 5 विकेट से जीत लिया और फाइनल में जगह बना ली।

PAK vs SA: पाक को जीत की संजीवनी, दक्षिण अफ्रीका को 33 रनों से हराया

श्रेयस ने खेली 73 रन की पारी, पृथ्वी ने बनाए 34 रन

Syed Mushtaq Ali Trophy 2022 में जीत के लिए मिले 165 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने पहला विकेट कप्तान अजिंक्य रहाणे के तौर पर गंवा दिया जिन्होंने 5 रन बनाए थे। रहाणे ने पृथ्वी शॉ के साथ पारी की शुरुआत की थी। इसके ठीक बार यशस्वी जयसवाल भी 12 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। फिर श्रेयस अय्यर ने कमान संभाली और तीसरे विकेट लिए पृथ्वी शा के साथ मिलकर 43 रन की साझेदरी की, लेकिन इसके बाद 21 गेंदों पर 3 छक्के व 2 चौकों की मदद से 34 रन की तेज पारी खेलकर पृथ्वी शॉ आउट हो गए।

PAK vs SA: आज पाकिस्तान हारा तो विश्वकप से बाहर, दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में

पहले सेमीफाइनल में हिमाचल के बल्लेबाजों ने दिखाया दम

Syed Mushtaq Ali Trophy 2022 में सुबह खेले गए पहले सेमीफाइनल में सुमित वर्मा के अर्धशतक के साथ ऋषि धवन के तीन विकेट की मदद से हिमाचल प्रदेश ने शानदार लय जारी रखते हुए पंजाब पर 13 रन की जीत से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया। बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सुमित ने 25 गेंद में 51 रन की पारी के दौरान तीन चौके और इतने ही छक्के जमाए जबकि आकाश वशिष्ठ ने 24 गेंद में 43 रन की पारी खेली जिसमें चार चौके और 2 छक्के शामिल थे। इससे हिमाचल प्रदेश की टीम ने 7 विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here